हिसार, सर्वेश हेल्थ सिटी ने अर्बन एस्टेट स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम हिसार मुख्य ब्रांच में कर्मचारीयो एवं ग्राहकों के लिए मुफ्त नेत्र एवं सामान्य जांच कैंप लगाया.भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक जोगिंदर भोला ने सर्वेश हेल्थ सिटी द्वारा लगाए गए कैंप की प्रशंसा करते हुए कहा आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं है.इस तरह के स्वास्थ्य जांच कैंप लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं. अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित अस्पताल सर्वेश हेल्थ सिटी हरियाणा के मेडिकल क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है. यह हमारे हिसार के लिए गौरव की बात है अब हमें इलाज के लिए दिल्ली एनसीआर की तरफ भागना नहीं पड़ता.इस कैंप से हमारे कर्मचारीयो एवं ग्राहकों को बहुत लाभ मिलेगा हम भविष्य में भी अस्पताल द्वारा इस तरह के कैंप लगाते रहने की कामना करते हैं