आजाद नगर से ही पीछा कर रहे थे तीनों नकाबपोश बाइक सवार !

नहर के पास बाइक आगे अड़ा रोका मुझे हेलमेट से पीटा !

हिसार,गंगवा रोड के किसान कॉलोनी में रहने वाले रोहताश जो की सुंडावास गांव के पशु अस्पताल में अटेंडेंट के तौर पर तैनात है.ने बताया कि वह और एक सहकर्मी सुबह आजाद नगर से बाइक पर सुंडावास गांव जा रहे थे. पातन गांव में नहर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से अचानक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और बोले आपकी बाइक के टायर में कुछ फंसा है और फिर बाइक आगे निकलकर अडा दी

बाइक से एक बदमाश उतरा और उसने अचानक मेरी बाइक का हैंडल पकड़ लिया, जिस कारण मेरी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कटीली तारों में जा गिरी और मैं घायल हो गया और मेरी शर्ट भी फट गई बाइक से नीचे गिरने पर तीनों बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी बदमाशों ने मेरे सिर पर हेलमेट से वार करें मेरे सहकर्मी ने छुड़वाने की कोशिश की काफी देर तक मारपीट होती रही.इस दौरान बदमाशों ने मेरे गले से सोने की 22 ग्राम के चैन और लॉकेट लूट लिया

मैंने मौका पाकर बदमाशों की बाइक की चाबी निकाल कर दूर फेंक दी तभी आसपास के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए.भीड़ बढ़ती देख बदमाश बाइक वहीं छोड़कर भाग निकले.घायल अटेंडेंट रोहताश का कहना है कि तीनों बदमाश बाइक पर आजाद नगर से ही हमारे पीछे लगे हुए थे.पुलिस ने बाइक कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है