न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल के छात्र नैतिक जांगड़ा सुपुत्र मनोज जांगड़ा ने महावीर स्टेडियम हिसार हरियाणा में आयोजित स्टेट जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2024-25 में अंडर 14 में स्वर्ण पदक जीता, स्कूल निर्देशिका ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नैतिक जांगड़ा की उम्र मात्र 10 साल है यदि बच्चा इसी तरह लगन से मेहनत करता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बच्चा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन करेगा,इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य ने बताया कि नैतिक जांगड़ा का चयन अंडर 14 में राष्ट्रीय स्तर पर हो गया है और वह खेलने के लिए आज ही नेपाल काठमांडू जा रहा है, इसके लिए उन्होंने नैतिक जांगड़ा को बधाई व शुभकामनाएं दी व भविष्य में सफल होने की कामना की.


