आयुष्मान विभाग के योग सहायक से एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा ट्रांजैक्शन की !
हिसार,पुलिस को सात रोड खुर्द के 35 वर्षीय आयुष विभाग के योग सहायक ने बताया कि उसका एसबीआई का खाता यूपीआई फोन पे ऐप से जुड़ा हुआ है. जिससे पैसे ट्रांसफर नहीं हो रहे थे गूगल पर पे ऐप के कस्टमर केयर नंबर को ढूंढ कर कॉल की ऑपरेटर ने कहा कि 2 मिनट में हमारे अधिकारी की कॉल आएगी जो की समस्या का समाधान करेंगे,

कुछ देर बाद फिर कॉल आई जिसने कहा कि योनो एप चला कर देखो, फिर जवाब मिला कि आप लाइन पर रहे समस्या का समाधान कर रहे हैं फिर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाई यूपीआई पिन बदलकर खाते से ₹49989 व 33123 रूपये की ट्रांजैक्शन कर ली कुल 83112 रुपए की ठगी का पता चलने पर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई !


