वकीलों के चेंबर को 12 कनाल 8 मरले जमीन मुहैया करवाई !

2022 में पुराने चैंबर की रिनोवेशन के लिए 31 लाख और पूर्व मंत्री अनूप धानक से पुरानी बिल्डिंग की रिनोवेशन के लिए 10 लाख रुपये दिलवाएं!

हमने सदैव वकीलों को उनके हक दिलाने की पैरवी की है अब हमारे हिसार की दिल्ली में वकालत करने की बारी है और आपने मौका दिया तो मैं भी दुष्यंत की तरह संसद में हिसार के हर हक की लड़ाई मजबूती से लडूंगी.चाहे जननायक चौधरी देवीलाल हो चाहे दुष्यंत चौटाला हो और चाहे मेरी बात हो हमने अधिवक्ताओं की वकालत करके उनके समस्याओं का निवारण करवाया है. जेजेपी प्रत्याशी श्रीमती नैना सिंह चौटाला वीरवार को हिसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रही थी.

उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के नक्शे कदम पर चलते हुए दुष्यंत चौटाला ने हिसार बार के वकीलों के लिए अनेक कदम उठाए.वकीलों के चेंबर को 12 कनाल 8 मरले जमीन मुहैया करवाई,2022 में पुराने चैंबर की रिनोवेशन के लिए 31 लाख और पूर्व मंत्री अनूप धानक से पुरानी बिल्डिंग की रिनोवेशन के लिए 10 लाख रुपये दिलवाएं. नैना चौटाला ने कहा कि दुष्यंत के प्रयासों से ही हिसार को जीएसटी ट्रिब्यूनल की बड़ी सौगात मिली थी. हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम के बाद नैना चौटाला जवाहर नगर, लाजपत नगर,नवदीप कॉलोनी में भी चुनाव प्रचार के लिए गई