कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे !

उद्योगपति के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी मारे गए छापे !

शुक्रवार को हिसार-राजगढ़ रोड स्थित शिमिक इंडिया, जय भारत केमिकल, टिंकू राम ग्वार गम एंड केमिकल, अनाज मंडी व रेलवे स्टेशन के पास उनके ठिकानों पर भी आयकर विभाग की टीम ने जांच की।शहर के रुपाणा रोड पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उद्योगपति राजेश केडिया और उनके भाई रवि केडिया के आवास, प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। टीम ने केडिया के रिश्तेदारों के 7-8 ठिकानों पर भी कार्रवाई की। टीम ने उद्योगपति के बैंक खातों और दस्तावेजों को खंगाला। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

इसके अलावा उद्योगपति के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापा मारा। आयकर विभाग की टीम ने राजेश और रवि केडिया के बैंक खातों की भी जांच की। इस कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की 40 से अधिक वाहनों से आए 150 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान 100 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। फोरेंसिक टीम भी जांच में शामिल है। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी साथ थी। इस बारे में आयकर विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहा, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। कार्यवाही 1 से 2 दिन तक चल सकती है

हिसार की अन्य खबरें

दंपति का मनमुटाव दूर करने के लिए बुलाई गई पंचायत में चले थप्पड़ मुक्के व ईटे

महिला थाना के बाहर दंपति का मनमुटाव दूर करने के लिए बुलाई गई पंचायत आपस में भिड़ गई. थप्पड़ मुक्के मारने सहित ईटे तक मारने की नौबत बन गई दोनों पक्षों से पांच घायल नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाए गए, जानकारी के अनुसार पटेल नगर से दंपति विक्की व पूनम को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था,दोनों ने 4 साल पहले प्रेम विवाह किया था और उनकी ढाई साल की बेटी है |

गोलगप्पे की रेडी लगाने वाले पर चाकू से वार कर जेब से निकाले ₹1500 |

मिल गेट के शिवनगर में देर रात गोलगप्पे बेचने वाले पर चाकू से हमला कर जेब से निकाले ₹1500, पीड़ित 25 वर्षीय संतोष ने बताया कि वह गोलगप्पे की रेडी लेकर घर जा रहा था लाल रंग का रुमाल बांधे युवक आया और पैसे मांगने लगा मना करने पर चाकू से वार कर जेब से पैसे निकाल ले गया |

शहर में पशु खुला छोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई निगमा आयुक्त

कैमरी रोड जलघर के वाटर टैंक में मिला लापता व्यक्ति का शव

घोड़ा फार्म रोड सत्य नगर के पास खाली प्लाट में कूड़े के ढेर में आग लग गई नजदीक गैस का गोदाम था, समय पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को बुझा लिया गया

भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को दिखाएं काले झंडे, नलवा के गांव देवा में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को किसानों ने काले झंडे दिखाये. गांव डाया में भी भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को किसानों के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस के प्रत्याशी जेपी की हिसार RO में शिकायत की गई है. बीजेपी के लीगल सेल की ओर से शुक्रवार को हिसार के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई,जिसमें अंबाला के वकील राज महक ने आरोप लगाए की कांग्रेस प्रत्याशी के नॉमिनेशन में खामीया है नॉमिनेशन में फाइनेंशियल और क्रिमिनल बैकग्राउंड को छुपाया गया है कांग्रेस प्रत्याशी जेपी के नामांकन रद्द करने की मांग की गई !