जेजेपी प्रत्याशी श्रीमती नैना चौटाला अपने चुनाव प्रचार को गति देते हुए नलवा हल्के के गांव रावलवास खुर्द में पहुंची ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा हो जनसभा को रैली का रुप दे दिया नैना चौटाला ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए सभी गांव वासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद कहा,रावलवास खुर्द गांव वालो ने जेजेपी को बड़े अंतर से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया