हिसार। बस स्टैंड के पास इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले कपिल शर्मा जो की टीटीसी में कार्यरत है ने बताया की शुक्रवार रात करीब पौने 9 बजे पत्नी सुषमा उम्र 36 ने पशु बाड़े में रस्सी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली । फंदे पर सुषमा को देख परिजनों ने उसे उतारा और अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शनिवार दोपहर बाद शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार कपिल शर्मा उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (टीटीसी) में कार्यरत है और परिवार के साथ इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहता है। उसने बताया बड़ा बेटा 12वीं कक्षा में नॉन मेडिकल में पढ़ता था, बेटे की 12वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आई थी। परीक्षा परिणाम के बाद से ही सुषमा मानसिक परेशान थी। शुक्रवार देर शाम को कपिल शर्मा अपने पशुओं की दवा खरीदने के लिए बाजार चला गया। घर पर सुषमा और छोटा बेटा यश थे। रात करीब आठ बजे सुषमा अपने बेटे यश को पशु बाड़े में जाने की बात कह गई और रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। जब काफी समय तक मां नहीं आई तो बेटा पशु बाड़े में पहुंचा तो सुषमा फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर कपिल व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया

हिसार की अन्य खबरें ▶
▶हिसार की छोटी 7 रोड में छत पर पतंग उड़ाते समय 9 वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया बच्चे के सिर में गहरी चोटे आई है वह हाथ में फ्रैक्चर हो गया है!
▶पटेल नगर दंपति आपसी मारपीट मामले में विवाहिता ने पति सहित 6 पर केस दर्ज करवाया 4 साल पहले हुई थी लव मैरिज ढाई साल की बेटी भी है!

▶लोक सभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के ग्रुपस पर पुलिस की पैनी नजर है. 100 से अधिक ग्रुपों को पुलिस निगरानी कर रही है !
▶पीएलए मार्केट में खतरनाक तरीके से बाइक चलाते केटीएम बाइक सवार का 40500 ₹ का चालान काटा बाइक भी जब्त की!

▶शुक्रवार रात 12:30 बजे डबल फाटक के नजदीक मोतीपुरा के घर में घुसा चोर, घर वालों की जाग खुलने पर बाथरूम में जा छुपा, घरवालों ने बाथरूम की कुंडी लगा चोर को बंद कर पुलिस के हवाले किया !
लोकसभा चुनाव 2024 ▶
▶पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा 20 मई को बरवाला और नारनौंद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे बरवाला की कपास मंडी और नारनौंद के अनाज मंडी में यह रैलियां आयोजित होगी !
▶केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 मई को भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के समर्थन में हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में रैली करेंगे उसके बाद भाजपा संगठन के पदाधिकारीयो के साथ चुनाव पर मंत्रणा भी की जाएगी !
▶भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में 20 मई को गृहमंत्री अमित शाह को हिसार में किसानो की लंबित मांगों को लेकर शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपेंगी !

खबरे हिसार के विद्यालयों से ▶
▶पैलेडियम स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया तथा विभागों एवं क्लबो के लिए कार्यकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई !
▶होली चाइल्ड स्कूल में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए कई कार्यक्रमों का संचालन किया,स्कूल निदेशक राजपाल सिंधु ने कहां आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वाह करें !

▶लीडिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को रेन डांस पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया !
▶मिलेनियम पब्लिक स्कूल के पहली कक्षा के लक्ष्य और तीसरी कक्षा के प्रिंस ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित रिया इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया !

खेल समाचार ▶
▶आईपीएल के रोमांचक 68वें मैच में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया,यह एक चमत्कार की तरह है क्योंकि आईपीएल के आधे सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर थी,आरसीबी की तरफ से ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मैच विनर घोषित किया गया उन्होंने 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाए और गेंदबाजी में भी दो ओवर में 18 रन खर्च कर एक विकेट लिया !

