हिसार के तलवंडी राणा गांव में शनिवार देर रात तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी। मृतक 23 साल का रोहित तलवंडी राणा गांव का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार तलवंडी राणा निवासी रोहित मजदूरी का काम करता था। रात को वह जलघर में सोने के लिए गया था। रात करीब 10:30 बजे तक रोहित अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान रोहित के दोस्तों के साथ कहासुनी हो गई।

उसके बाद रोहित पर तेजधार हथियार से हमला किया गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। सुबह जब रोहित घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसकी तलाश में जलघर पहुंचे। वहां पर रोहित की डेड बॉडी मिली। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सदर थाना पर प्रभारी सुरेश का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सिर और गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं। रविवार सुबह सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल मैं रखवा दिया है। पुलिस ने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

हिसार की अन्य खबरें ▶
▶पीएलए मार्केट में खतरनाक तरीके से बाइक चलाते केटीएम बाइक सवार का 40500 ₹ का चालान काटा बाइक भी जब्त की!
▶शुक्रवार रात 12:30 बजे डबल फाटक के नजदीक मोतीपुरा के घर में घुसा चोर, घर वालों की जाग खुलने पर बाथरूम में जा छुपा, घरवालों ने बाथरूम की कुंडी लगा चोर को बंद कर पुलिस के हवाले किया !
▶पटेल नगर दंपति आपसी मारपीट मामले में विवाहिता ने पति सहित 6 पर केस दर्ज करवाया 4 साल पहले हुई थी लव मैरिज ढाई साल की बेटी भी है!
▶हिसार की छोटी 7 रोड में छत पर पतंग उड़ाते समय 9 वर्षीय बच्चा नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया बच्चे के सिर में गहरी चोटे आई है वह हाथ में फ्रैक्चर हो गया है!

लोक सभा चुनाव 2024▶
▶लोक सभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया के ग्रुपस पर पुलिस की पैनी नजर है. 100 से अधिक ग्रुपों को पुलिस निगरानी कर रही है !
▶केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 मई को भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह के समर्थन में हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में रैली करेंगे उसके बाद भाजपा संगठन के पदाधिकारीयो के साथ चुनाव पर मंत्रणा भी की जाएगी !
▶पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा 20 मई को बरवाला और नारनौंद में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे बरवाला की कपास मंडी और नारनौंद के अनाज मंडी में यह रैलियां आयोजित होगी !



