सोमवार 20 मई 2024 को पुराना गवर्मेंट कॉलेज ग्राउंड में गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह की रैली प्रस्तावित है। इसी को लेकर हिसार पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा, आईपीएस के निर्देशानुसार आमजन को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। इसके साथ ही वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

उप पुलिस अधीक्षक सत्यपाल यादव ने बताया कि 20 मई को पुराना गवर्मेंट कॉलेज ग्राउंड में गृह मंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह की रैली प्रस्तावित है। जिसको लेकर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सिरसा चुंगी, सिविल अस्पताल मोड़ से होते हुए लक्ष्मी बाई चोक तक सड़क पर आशिंक रूप से यातायात बाधित रह सकता है। अतः आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए इस रूट का प्रयोग करने से बचे।रैली स्थल पर पहुंचने के लिए इन रास्तों का करे प्रयोग उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर सिरसा चुंगी और हिसार बायपास होते हुए दिल्ली की तरफ से आने वाले नागरिक सिविल अस्पताल मोड़, तलाकी गेट, नागोरी गेट, परिजात चोक के पास तिब्बती मार्केट पार्किंग और बालसमंद रोड पर  सुशीला भवन के साइड में बनाई गई पार्किंग का प्रयोग करे।

बालसमंद रोड की तरफ से रैली स्थल पर आने वाले नागरिक सुशीला भवन के साइड वाली पार्किंग का प्रयोग करे। राजगढ़ रोड और दिल्ली रोड की तरफ से जिंदल चोक से होते हुए आने वाले नागरिक लक्ष्मी बाई चोक से मलिक चोक होते हुए सुशीला भवन की पार्किंग और लक्ष्मी बाई चोक से फोर व्हीलर चोक से होते हुए रेड स्क्वायर मार्केट में बनी पार्किंग का  प्रयोग करे।

हिसार की अन्य खबरें

▶भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 24 मई तक छुट्टी !

सिरसा हाईवे पर दर्दनाक हादसा अल्टो कार को गलत साइड से आ रही स्विफ्ट कार ने मारी टक्कर आल्टो कार सवार दंपति की मौत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती !

जिंदल कंपनी कर्मी अनिल मर्डर में पत्नी वह पांच अन्य आरोपी,पत्नी का जीजा संग प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर हुई थी हत्या!

भीषण गर्मी में बिजली खपत 108 लाख यूनिट पहुंची 8 बिजली घर ओवरलोड,3 नए बिजली घर बनाने के लिए प्रस्ताव रखा!

दूरदर्शन बचाओ संघर्ष समिति का 500वा दिन दूरदर्शन केंद्र पर धरना जारी,भाजपा के सभी सांसदों राज्यसभा सांसदों को दूरदर्शन को बचाने के लिए दे चुके हैं ज्ञापन !

राजनीती

जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष गौरव सैनी ने दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा !

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं लीगल सेल के जिला प्रभारी एडवोकेट योगेश सियाग को हरियाणा कांग्रेस के मीडिया विभाग में प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है !

▶कैमरी गांव में किसान संगठनों ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से किए तीखे सवाल,पूछा आपने पहले बीजेपी को समर्थन क्यों दिया!