हिसार वालों थाम जेपी नै जिता दो, थारी सरकार मैं बणवा दूंगा

कांग्रेस युवाओं को खिलाड़ी तो बीजेपी युवाओं को नशेड़ी बनाना चाहती है

कांग्रेस युवाओं को सरकारी कर्मचारी तो बीजेपी दूसरे देशों-प्रदेशों का प्रवासी मजदूर बनाना चाहती है

एक साल के भीतर केंद्र में 30 लाख और हरियाणा में 2 लाख नौकरियां देगी कांग्रेस

पेपर लीक व भर्ती माफिया को खत्म करके साफ-सुथरी भर्तियां करेगी कांग्रेस – हुड्डा

गरीबों को मिलने वाले 5 किलो राशन के कोटे को बढ़ाकर 10 किलो करेगी कांग्रेस सरकार- उदयभान

महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना यानी साढ़े आठ हजार महीना आर्थिक मदद देगी कांग्रेस- उदयभान

हिसार, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणवी अंदाज में दावा किया है कि ईबकै बीजेपी सरकार का जाणा तय है अर कांग्रेस सरकार का आणा तय है। क्योंकि कांग्रेस हरियाणा के युवाओं को खिलाड़ी बनना चाहती है, लेकिन बीजेपी युवाओं को नशेड़ी बनाना चाहती है। कांग्रेस हरियाणवी युवाओं को सरकारी कर्मचारी तो बीजेपी उन्हें दूसरे देशों व प्रदेशों का प्रवासी मजदूर बनाना चाहती है। हुड्डा आज हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने बरवाला, नारनौंद और बवानी खेड़ा में विभिन्न जनसभाओं को संबोधित किया और जयप्रकाश जेपी की बड़ी जीत का दावा किया।

अपने संबोधन में हुड्डा ने हिसार लोकसभा की जनता से अपील की, “थाम जेपी नै जिता दो, थारी सरकार मैं बणवा दूंगा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर एक साल के भीतर केंद्र में 30 लाख तो हरियाणा में 2 लाख खाली पदों पर पक्की भर्तियां होंगी। देश व प्रदेश से पेपर लीक और भर्ती माफिया का खात्मा करके साफ-सुथरी भर्तियां कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

साथ ही हुड्डा ने मंच से ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर गरीबों को मिलने वाले राशन के कोटे को बढ़ा कर 10 किलो किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश में कोई भूखा ना रहे, इसलिए कांग्रेस सरकार के दौरान राइट टू फूड का कानून लागू किया गया था। इसके तहत गरीबों को 2-3 रुपये किलो के रेट पर सस्ते गेहूं, चावल, दाल, चीनी, तेल बांटा जाता था। बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद इस योजना में कटौती करके गरीबों को 5 किलो राशन तक सीमित कर दिया। लेकिन कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी तो इस कोटे मे बढ़ोत्तरी की जाएगी। साथ ही अपने वादे पर अमल करते हुए कांग्रेस बुजुर्गों को 6000 बुढ़ापा पेंशन और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेगी। हुड्डा ने मंच से एकबार फिर प्रदेश में बढ़ते क्राइम पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस तरह 2005 में सरकार बनने पर प्रदेश को बदमाश और अपराधियों से मुक्ति दिलाई थी। इसबार फिर से सरकार बनने पर उनको हरियाणा में नहीं रहने दिया जाएगा।

चौधरी उदयभान ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को खत्म और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर पहले से ही संविधान को खत्म करने में जुटी है। अब चुनाव में बीजेपी के नेता एक के बाद एक सरेआम संविधान को बदलने का ऐलान कर रहे हैं, लेकिन पार्टी उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जनता के सामने आज दो विकल्प हैं। एक तरफ बीजेपी संविधान व दलित-पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस 5 न्याय और 25 गारंटियों के जरिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, महिला, दलित, पिछड़े समेत हर वर्ग के कल्याण की बात करती है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी महिलाओं को ना बढ़ते अपराध से सुरक्षा दे पा रही है और ना ही महंगाई से कोई राहत। लेकिन कांग्रेस महिलाओं को कानूनी सुरक्षा, सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण और एक लाख रुपये सालाना यानी साढ़े आठ हजार रुपए हर महीने आर्थिक सहायता भी देगी। कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एमएसपी की गारंटी और गरीब, दलित व पिछड़ों को सौ-सौ गज के मुफ्त प्लाट दिए जाएंगे। कांग्रेस ने 25 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा और विद्यार्थियों के एजुकेशन लोन की माफी का भी ऐलान किया है।