पकड़े जाने से बचने के लिए अपने शरीर पर तेल लगा लेता था !

29 मार्च 2024 को सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया था इसके बाद उसने पांच चोरी की वारदातों का अंजाम दिया !

गांव किरमारा स्थित मकान से 15 तोला सोना चोरी का संपूर्ण सोना बरामद।

हिसार के गांव किरमारा स्थित मकान से 15 तोला सोना चोरी के मामले में आरोपी फरमाना रोहतक निवासी नीरज को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा संपूर्ण सोना बरामद किया है।
सीआईए इंचार्ज निरीक्षक प्रशांत ने बताया कि आरोपी नीरज एक आदतन अपराधी है। इस पर चोरी के 40 के लगभग अभियोग अंकित थे जिनमे इसने जींद, हिसार, भिवानी और कैथल की जेलों में सजा पूरी की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय चोरी की वारदात करता है और पकड़े जाने से बचने के लिए अपने शरीर पर तेल लगा लेता है।

7/8 मई 2024 की रात में आरोपी नीरज ने गांव किरमारा स्थित हरदीप सिंह के घर में घुस कर अलमारी का लॉकर खोल 15 तोला सोना चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा संपूर्ण सोना बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी 29 मार्च 2024 को सजा पूरी होने पर जेल से बाहर आया था। जेल से आने उपरांत आरोपी ने चोरी की 5 वारदाते की है।

  1. आरोपी ने गांव सामण में बैंक के पास एक मकान से सोने के गहने चोरी किये।
  2. सरेबाड़ी गांब महम में एक मकान से सोने के गहने चोरी किये।
  3. गांव सागेड़ा कलानौर से एक मोटरसाइकिल चोरी की।
  4. गांव बोंद दादरी से एक मकान में से सोने के गहने चोरी किये थे।
  5. आरोपी में गांव सिर्गबा, मदनहेड़ी में एक मकान से सोने के गहने चुराए।
    आरोपी से आगामी पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिसार की अन्य खबरे

किसान आंदोलन के कारण हिसार से गुजरने वाली रद्द हुई 14 ट्रेनो का संचालन फिर से शुरू !

जिंदल लेबर कॉलोनी में एक श्रमिक का शव बंद इंडो फैक्ट्री के जर्जर कमरे में पड़ा मिला !

जहाजपुल के नजदीक पीएनबी के एटीएम से कार्ड बदलकर अकाउंट से ₹85000 निकालने के मामले में गांव कनोह वासी राकेश को गिरफ्तार किया गया है !

टीबी अस्पताल में बिना बरसात सीवरेज ओवरफ्लो होने की वजह से पानी भरा,अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं मरीजों एवं चिकित्सकों के लिए दुर्गंध बनी भारी समस्या !

गृहमंत्री अमित शाह की हिसार रैली के दौरान VVIP ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी की बाइक चोरी!

खबरें हिसार के विद्यालयों से▶

न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल की पांचवी कक्षा की छात्रा विधि जैन ने काठमांडू नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है !

स्कूलों में अवकाश के आदेशों के बाद भी कई निजी स्कूल खुले, निरीक्षण कर स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी उपायुक्त !

ब्लूमिंगडेल्स स्कूल के 11वीं और 12वीं के छात्रों ने मतदान जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया !

सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र स्वास्तिक ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय रिओ स्पीड चैंपियनशिप में आयु वर्ग 17 में स्वर्ण पदक जीता कक्षा 2 की रिद्धि ने आयु वर्ग 8 में दूसरा स्थान व कक्षा 4 की रीत ने आयु वर्ग 10 में तीसरा स्थान प्राप्त किया!