▶हिसार से विजुल गौरा निवासी पटेल नगर,डिफेंस कॉलोनी निवासी जयंत को गिरफ्तार किया गया !
▶गिरोह में एम्स ऋषिकेश के दो चिकित्सक भी शामिल हैं। जिन्हें दो-दो लाख रुपये में तय किया गया था!
▶आरोपियों से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधी किताब व एक कार बरामद !

एम्स की ऑल इंडिया स्तर पर एमडी परीक्षा में ऑनलाइन नकल कराने के मामले में पांच आरोपियों को ऋषिकेश पुलिस और एसओजी ने सोमवार को पकड़ा था। पांच आरोपियों में दो आरोपी हिसार के पटेल नगर निवासी विजुल और डिफेंस कॉलोनी निवासी जयंत को अदालत में पेश् किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस की मानें तो दोनों आरोपी वैन में मौजूद थे और एमडी की परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल कर रहे थे। ऋषिकेश पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऋषिकेश पुलिस और एसओजी ने आरोपियों से तीन टैबलेट, तीन मोबाइल, दो मेडिकल संबंधी किताब व एक कार बरामद की थी।

जांच में सामने आया कि पांचों आरोपी हिमाचल के कांगडा स्थित परीक्षा केंद्र में तीन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर भेजकर नकल करा रहे थे। आरोपियों ने अभ्यर्थियों को एमडी की परीक्षा में पास कराने के एवज में 50-50 लाख रुपये की डील की थी। इस गिरोह में एम्स ऋषिकेश के दो चिकित्सक भी शामिल हैं। जिन्हें दो-दो लाख रुपये में तय किया गया था। आरोपियों की पहचान अजीत निवासी 540, सेक्टर 8, जींद, हरियाणा, अमन शिवाच, विकास कॉलोनी, रोहतक, वैभव कश्यप निवासी 260 अंबिका एनक्लेव, सनौर, पटियाला, पंजाब, विजुल गौरा निवासी पटेल नगर, हिसार, और डिफेंस कॉलोनी निवासी जयंत को गिरफ्तार किया था।

हिसार की अन्य खबरें▶
▶ नगर निगम में 41 बेसहारा पशुओं को पकड़ा,सेक्टर 14 पी के प्रधान अजय जिंदल ने शिकायत कर बताया कि पशुपालकों ने सरकारी जमीन पर डेयरीया आदि बनाई हुई है जो पशुओं का दूध निकालने के बाद खुला छोड़ देते हैं इस वक्त सेक्टर 14 में 200 से अधिक पशु घूम रहे हैं
▶खेेेरमपुर कोहली रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गांव काली रावण की फैक्ट्री में काम करने वाले इंदर सिंह की मौत हो गई, ट्रक चालक पंजाब के मोगा जिले से बंत सिंह बताया जा रहा है
▶सेंट्रल जेल में बंद एक बंदी पर छह बंदियों ने मिलकर वार किया घायल बंदी को अस्पताल में दाखिल कराया गया है बताया जा रहा है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया वह नुकीली चीज से उसपर वार किया गया!
Hisar Times JOBS Classified ▶




खबरें हिसार के विद्यालयों से▶
▶होली एंजेल स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,छात्र परिधि जैन ने हिसार जिले में 98.2% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया,उसे विद्यालय निदेशक ने नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया !

▶सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति सिंह ने शॉट पुट में जीता कांस्य पदक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित 12वीं हरियाणा राज्य यूथ अंडर 18 बालक एवं बालिका एथलेटिक चैंपियनशिप में सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल की श्रुति सिंह ने शॉट पुट में 11.47 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीत कर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया !

▶सेंट कबीर के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक धरोहर जॉर्ज कोठी का भ्रमण किया विद्यालय प्रधानाचार्य नीरू मेहता ने कहा कि संग्रहालय वे पुल है जो मानव को इतिहास और रचनात्मकता के विशाल स्तर पर जोड़ते हैं उन्होंने कहा कि छोटी कक्षा से ही विद्यार्थियों में इतिहास के प्रति उत्साह और जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए यह भ्रमण किया गया है!

▶ ID DAV पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर आधारित एक मूल्यवान कार्यशाला का आयोजन किया गया यह कार्यशाला DAVHR Zone E की सहायक अधिकारी सुनीता बहल के मार्गदर्शन में हुआ आधार हॉस्पिटल के सीनियर सर्जन डॉ बी बी बांगा इसमें मुख्य वक्ता रहे!



