पेटवाड़ निवासी प्रदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव पेटवाड़ में करीब ढ़ाई महीने पहले एटीएम लगा था.उसने गांव के बस स्टैंड पर किराये की दुकान में वक्रांगी कंपनी का एटीएम लगाया है। 19 मई की सुबह करीब 7 बजे पता चला कि एटीएम में तोड़फोड़ हुई है। जिसे 18 मई की रात करीब 12:30 बजे उखाड़ने का असफल प्रयास किया गया। बदमाशों ने एटीएम में घुसते ही दोनों सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। उसके बाद मशीन के कंप्यूटर को बदमाशों ने तोड़कर नीचे गिरा दिया और नुकसान पहुंचाया। उसके बाद बदमाशों द्वारा एटीएम मशीन से कैश निकालने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे।

एटीएम को तोड़कर कैश चुराने का प्रयास करने के दो आरोपियों को नारनौंद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पेटवाड़ निवासी अमित व बलजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

