गांवो में लगातार विरोध का सामना कर रही भाजपा को मसूदपुर में किसानों ने काले झंडे दिखाये.मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों में वोट की अपील करने के कार्यक्रम थे। गांव मसूदपुर में उनको बाहू पाना चौपाल में करीब 12:30 बजे पहुंचना था, लेकिन वह करीब 3:30 बजे गांव में पहुंचे। चौपाल की तरफ जाने वाले मुख्य रास्ते पर किसान एकत्रित हो गए। उनको गांव की दूसरी तंग गलियों से होकर कार्यक्रम में पहुंचना पड़ा।

जैसे ही किसानों को रणजीत चौटाला के गांव की चौपाल में पहुंचने की सूचना मिली तो किसान कार्यक्रम में ही पहुंच गए और उनके भाषण को बीच में ही बंद करवा दिया। किसानों ने रणजीत चौटाला से सवाल पूछना चाहे, लेकिन रणजीत चौटाला बिना उनके जवाब दिए ही मौके से निकाल गए। रणजीत चौटाला ने कहा कि आप काले झंडे लेकर विरोध करने आए हो सवाल पूछने नहीं आए। इसके बाद किसान भड़क गए और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इससे पहले भी पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को भी मसूदपुर गांव में किसानों ने विरोध जताते हुए उनको काले झंडे दिखाए थे।


