वीरवार की सुबह हिसार राजगढ़ रोड़ पर आजाद नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर थार गाड़ी चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक के दो टुकड़े हो गए और बाइक सवार पिता पुत्र में से पिता की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान पर थार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस को दिए ब्यान में गांव रावत खेड़ा निवासी ईश्वर सिंह ने बताया कि वो हिसार की अनाज मंडी में नौकरी करता है।

वीरवार की सुबह करीब आठ बजे वो गांव के बस स्टैंड पर  गांव के ही सतबीर व  उसके बेटे विरेन्द्र उर्फ संजु के साथ बातचीत कर अपने अपने मोटरसाईकिल पर हिसार के लिए रवाना हो गए। मेरे मोटरसाईकिल को मैं चला रहा था और सतबीर अपने मोटरसाईकिल को मेरे आगे चला रहा था। जकि सतबीर का बेटा विरेन्द्र उर्फ संजू पीछे  बैठा हुआ था। जब वो आजाद नगर के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो हिसार की तरफ से तेज स्पीड व लापरवाही से थार गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को चलाता हुआ आया और सतबीर के मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाईकिल के दो टुकड़े हो गए। जिसके कारण सतबीर व विरेन्द्र सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने तुरंत ही अपनी बाइक रोकी और गाड़ी का नंबर नोट किया। जिसका नंबर

टीओ224एचआर2877एम था। उसने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस व पुलिस को फोन किया। जब तक एंबुलेंस पहुंची तक तक सतबीर घटनास्थल पर ही दम तोड़ चुका था।  गंभीर रूप से घायल विरेन्द्र को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ईश्वर के ब्यान पर थार गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।