▶एसी का बिल अब 3700 रुपये के बजाय 10000 रुपये वसूला जा रहा है
▶भोजन बनाने वाले बर्तनों में बिल्ली, कुत्ते मुंह मारते नजर आते हैं।
हिसार। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में बुधवार को जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठे, डॉक्टरों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन हमारी समस्याओं को अनसुना कर रहा है विरोध प्रदर्शन करते हुए चिकित्सकों ने बताया कि वह मेडिकल कैंपस में रहते हैं। उनके रूम का किराया पहले 3500 रुपये था लेकिन अब दस हजार रुपये कर दिया है। रूम में लगे एसी का बिल अब 3700 रुपये के बजाय 10000 रुपये वसूला जा रहा है।


मैस में उन्हें निम्न गुणवत्ता वाला खाना परोसा जा रहा है। कई बार देखा है कि भोजन बनाने वाले बर्तनों में बिल्ली, कुत्ते मुंह मारते नजर आते हैं। इस खाने के प्रति माह 3400 रुपये वसूले जाते हैं चाहे खाना खाएं या न खाएं। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरो के अनुसार यहां मैस में गंदगी की भरमार है मैस के साथ ही टॉयलेट बना है जहां मैस में काम करने वाले टॉयलेट आदी जाते हैं और बिना हाथ धोए खाना बनाने का काम करते हैं यहां आटा भी पैरों से गुंथा जाता है हमें अनहाइजीनिक खाना परोसा जा रहा है उनका कहना है कि उनकी डाइट के हिसाब से पैसे लिए जाए, बिजली खर्च के हिसाब से बिल लिया जाए और रूम का किराया पहले के हिसाब से लिया जाए


जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल प्रशासन सुविधाओं के नाम पर उनसे अनाप-शनाप वसूली कर रहा है। मैस में अच्छा खाना तक नहीं मिल रहा है। कई बार मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि वीरवार को बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।




