दुष्यंत के हिसार डवलपमेंट के मिशन को आगे बढ़ाएगी नैना चौटाला – दिग्विजय

हिसार, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला हिसार पहुंचे। उन्होंने अपनी मां एवं जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला के लिए जोरदार इलेक्शन कैंपेन करके स्थानीय लोगों से वोट की अपील की। दिग्विजय ने जनता को भरोसा दिलाया कि दुष्यंत के हिसार डवलपमेंट के मिशन को नैना चौटाला आगे बढ़ाएगी इसलिए वे जेजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाएं।

ऑटो मार्केट में डोर टू डोर कैंपेन करते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने हिसार में रिकॉर्ड विकास कार्य करवाएं है और उनकी बदौलत हिसार में विकास का पहिया तेजी से घूमा है। उन्होंने कहा कि हिसार में विकास की रफ्तार न थमे इसलिए दिल्ली में हमें हिसार की मजबूत पैरवी के लिए अपनी हितैषी नैना चौटाला को भेजना होगा। दिग्विजय ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नैना चौटाला ने जैसे डबवाली, बाढड़ा में जनता के बीच रहकर उनके लिए विकास कार्य करवा कर एक जनप्रतिनिधि के दायित्व को बखूबी निभाया है, उसी तरह वे हिसार के लिए काम करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि नैना चौटाला हिसार को प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने और उसे नए मुकाम तक पहुंचने की पूरी क्षमता रखती है। दिग्विजय ने यह भी कहा कि हरियाणा में महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण, राशन डिपो में 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी दिलाने वाली नैना चौटाला संसद में महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।