थपकी मार नेता के बहकावे में नहीं आएगी हिसार की जनता – अनूप धानक
हिसार, पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जेपी का इतिहास किसी से छिपा हुआ नहीं है और हिसार की जनता उनसे हर तरह से वाकिफ है। अनूप धानक ने कहा कि बरवाला में दुकानों पर हुई कब्जों जैसी कई ऐसी घटनाएं है, जिसे अभी तक हिसार की जनता भूल नहीं पाई है इसलिए ऐसे थपकी मार नेता के बहकावे में हिसार की जनता नहीं आने वाली है और जेपी को चुनाव में करारा सबक सिखाएगी।
पूर्व मंत्री अनूप धानक ने कहा कि चुनाव के समय जेपी का व्यवहार कुछ और होता है और चुनाव के बाद वे उस क्षेत्र में दोबारा दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जेपी हर किसी को थपकी देने में माहिर है। इतना ही नहीं जेपी का झूठ बोलने में भी कोई मुकाबला नहीं है। अनूप धानक ने कहा कि जयप्रकाश चुनाव के समय हर किसी को बड़े-बड़े सपने दिखाने और बरगलाने में ही लगे रहते है। अनूप धानक ने कहा कि जेपी पहले बड़ी-बड़ी बातें करते है और चुनाव जीतने के बाद वे उन बातों पर कभी खरे नहीं उतरे। पूर्व मंत्री ने कहा कि जेपी तीन बार हिसार से सांसद रहे चुके है, लेकिन उनके कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ, जिससे हिसार के लोगों की तकदीर और तस्वीर बदली हो।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जेपी केवल झूठ की राजनीति करते हैं। जिससे हिसार की जनता भली भांति उनकी झूठी राजनीति से वाकिफ हो चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में उनकी झूठी मीठी बातों में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश जेपी ने जब भी और जहां से भी चुनाव लड़ा वहीं पर हमेशा चुनाव के दौरान झगड़े हुए और लोगों को डराने, धमकाने का प्रयास किया गया तथा आपसी भाईचारे को खराब करने के प्रयास किए जाते रहे हैं। लेकिन इस बार हिसार की जनता उन्हें उनके खिलाफ मतदान करके सबक सिखाने का काम करेगी। अनूप धानक ने यह भी कहा कि इस बार किसी मतदाता को डरने की जरूरत नहीं है और निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंचे तथा हिसार के विकास के लिए तथा झूठ की राजनीति को खत्म करने के लिए जेजेपी का साथ दें।
अनूप धानक ने कहा कि भाजपा मझदार में जा चुकी है और बड़े बड़े नारे देकर किसी तरह से मतदाताओं को झांसे में लेने के प्रयास किए जा रहे हैं। जनता अब भाजपा के खिलाफ भी मतदान करना चाहती है और जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला को हिसार की पहली महिला सांसद चुनने का मन बना चुकी है। नैना सिंह चौटाला को पूरी हिसार लोकसभा में मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस से छुटकारा पाने के लिए जनता इस बार जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला के पक्ष में मतदान करेगी।
