हिसार में दोपहर 3 बजे तक कुल 45.28 प्रतिशत मतदान
▶आदमपुर में 46.20%
▶बरवाला में 45.70%
▶बवानी खेड़ा में 41.50%
▶हांसी में 46.20%
▶हिसार में 46.00%
▶नलवा में 50.10%
▶नारनौंद में 44.40%
▶उचाना कलां में 45.10%
▶उकलाना में 43.50% मतदान

हिसार दोपहर 2 बजे तक कुल 42.1 प्रतिशत मतदान
▶आदमपुर में 43.50%
▶बरवाला में 43.10%
▶बवानी खेड़ा में 43.00%
▶हांसी में 42.20%
▶हिसार में 43.10%
▶नलवा में 47.00%
▶नारनौंद में 42.70%
▶उचाना कलां में 43.50%
▶उकलाना में 40.50% मतदानI

वोटर कार्ड के अलावा इन दस्तावेजों से किया जा सकता है मतदान
1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. कंपनी की फोटो युक्त आईडी
4. पैन कार्ड
5. आधार कार्ड
6. पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा जारी किया गया पासबुक।
7. मनरेगा जॉब कार्ड।
8. लेबर हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड।
9. फोटो युक्त पेंशन कार्ड
10. नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (हुक्कार) द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड।
11. एमपी-एमएलए-एमएलसी की तरफ से जारी आधिकारिक पहचान पत्र।

हिसार संसदीय क्षेत्र के 17 लाख 90 हजार 722 मतदाता
हिसार लोकसभा क्षेत्र में 1790722 कुल मतदाता हैं, जिनमें से 955230 पुरुष, 835481 महिला व 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र में 216998, आदमपुर विधानसभा में 179450, उकलाना विधानसभा में 216753, नारनौंद विधानसभा में 213431, हांसी विधानसभा में 202329, बरवाला विधानसभा में 186545, हिसार विधानसभा में 178803, नलवा विधानसभा में 181270 व बवानीखेड़ा विधानसभा में 215143 मतदाता हैं।

दिग्गजों ने किया मतदान