हिसार,शहर में ज्यादा से ज्यादा लोग शनिवार को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करें इसे लेकर कहीं लोगों को निशुल्क ऑटो सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है तो कही व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों पर विशेष छूट दी जा रही है,अस्पतालों की तरफ से फ्री ओपीडी व लैब टेस्ट में छूट दी जा रही है !

हिसार के व्यापारी वर्ग ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए व लोगों का मतदान की प्रति हौसला बढ़ाने के लिए अपनी दुकानों पर तरह-तरह की छूट दी है राजगुरु मार्केट में अमन कलेक्शन पर 20% छूट का ऑफर दिया गया है वहीं क्लब फॉक्स अर्बन स्टेट, टीक्यूएस राजगुरु मार्केट,फॉलो मी शोरूम पीएलए, सांइ कलेक्शन राजगुरु मार्केट, साड़ी संसार राजगुरु मार्केट, रिद्धि सिद्धि लेडीज गारमेंट्स राजगुरु मार्केट ने 10% छूट का ऐलान किया है यह छूट मतदान से अगले दो दिन तक जारी रहेगी और कोई भी व्यक्ति मतदान की दौरान स्याही लगी उंगली दिखाकर छूट का फायदा ले सकता है

हिसार संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 90 हज़ार 722 मतदाता हैं जिनमें 9,55,230 पुरुष 8,35,481 महिला और 11 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है.हिसार लोक सभा सीट के लिए 28 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं जिनमे भाजपा से रणजीत सिंह चौटाला, कांग्रेस से जयप्रकाश,जननायक जनता पार्टी नैना चौटाला, इनेलो से सुनैना चौटाला,बसपा से देशराज, विकास इंडिया पार्टी से जगत सिंह,राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से देवगिरी,भारतीय आशा पार्टी से नीरज कुमार,पीपल पार्टी ऑफ़ इंडिया से एडवोकेट प्रदीप सिंहमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया पार्टी से मास्टर विजेंद्र जीतपुरा शामिल है निर्दलीय प्रत्याशियों में जीत सिंह,आत्माराम बिश्नोई,ईश्वर झाझडिया,कुलबीर, चंद्र मोहन,जयप्रकाश,जिले सिंह,दिनेश कुमार,पूनम मोर,प्रदीप दहिया, मनदीप,योगेश बूरा,रणधीर सिंह,राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार,विजय सिंह,सुरेंद्र तथा सुरेंद्र कुमार शामिल है

▶फ्रेड्स क्लब की तरफ से सेक्टर 14, 14 पार्ट टू व 33 के लोगों के लिए निशुल्क ई रिक्शा की सुविधा उपलब्ध रहेगी। क्लब के सदस्य विकास गर्ग ने बताया कि दो ई रिक्शा लोगों को मतदान केंद्र पर लेकर जाएंगी। साथ ही वापस भी लेकर आएंगी। विकास के मुताबिक चूंकि कई दिनों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी में लोगों को मतदान केंद्र तक जाने में कोई परेशानी न आए, इसके लिए यह सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यह सुविधा सुबह आठ बजे से मतदान होने तक उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए लोग 77000-96004 व 82957-59603 पर संपर्क करें।
▶सेक्टर 16-17 की आरडब्ल्यूए की तरफ से निशुल्क ऑटो सेवा शनिवार को उपलब्ध रहेगी। आरडब्ल्यूए प्रधान इंद्र सिंह मालिक के मुताबिक सेक्टर 16-17 व 13 पार्ट टू के लोग इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इस सेवा के लिए सेक्टरवासी 93068-40408, 95186-90552 व 89502-75838 पर संपर्क कर सकते हैं।

▶सर्वेश हेल्थ सिटी में मतदान के दौरान उंगली पर लगी स्याही दिखाकर फ्री ओपीडी एवं रियायती दरों पर जांच का फायदा ले !
सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी ने शनिवार और रविवार 2 दिन के लिए फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया है. जिसमें अस्पताल में उपलब्ध सभी डॉक्टर्स की ओपीडी 2 दिन के लिए फ्री रखी गई है.साथ ही एमआरआई,सीटी स्कैन,अल्ट्रासाउंड,मैमोग्राफी डेक्सा स्कैन, इको, टीएमटी,ईआरसीपी,एंडोस्कोपी,ब्रोनकोस्कॉपी,इबस, यूरोलॉजी,लेप्रोस्कोपिक,सेवाओं पर 20% की छूट दी जा रही है.इसके अलावा एंजियोप्लास्टी,बाईपास सर्जरी,गायने सर्जरी, कैंसर के मरीजों के लिए रेडियोथैरेपी,कीमोथेरेपी व कैंसर की सर्जरी पर भी 20% की छूट की घोषणा की गई है

▶सुखदा अस्पताल में लैब टेस्ट पर 54 प्रतिशत की छूट
वहीं सुखदा अस्पताल की तरफ से शनिवार को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान लोग अंगुली पर स्याही लगा निशान दिखाकर निशुल्क परामर्श के अलावा सभी तरह के लैब टेस्ट पर 54 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकेंगे।


