हिसार की राजगुरु मार्केट में कपड़े खरीदने आई महिला के साथ दो लड़कों एवं एक महिला ने बातों में उलझा कर धोखाधड़ी की व सोने के गहने एवं नकदी ले फरार हो गए

सात रोड में रहने वाले महिला बिमला ने बताया की वह 24 मई को कपड़े खरीदने के लिए हिसार की राजगुरु मार्केट में आई थी. राजगुरु मार्केट में कपड़े खरीदने के बाद बिश्नोई मंदिर के पास बैठी हुए थी तभी दोपहर लगभग 2:00 बजे दो लड़के वह एक महिला जिसकी उम्र लगभग 50 से 55 साल की होगी मेरे पास आकर बैठ गए महिला ने मुझे बातों में उलझा कर अपनी परेशानी बताना शुरू कर दिया

वह बोली कि मेरा एक बेटा भूखा है जिसे खाना खिलाना है हमारे पास पैसे नहीं है. महिला की बातें सुनकर मुझको दया आ गई और मैं उनके साथ उसके बेटे को खाना खिलाने के लिए चल पड़ी कुछ दूर खाली जगह पर जाकर एक लड़के ने कहा कि आप अपने झुमके व गले की चेन बेग में डाल लो. मैंने उसके कहने पर गहने उतार लिए तो लड़के ने रुमाल में बांध दिए और कहां की अब आप इसे अपने बैग में रख लो साथ ही उन्होंने एक कागजों का पैकेट जिसमें ऊपर ऊपर 500 का नोट था कहा की यह भी आप बैग में रख लो.फिर वह मुझे यह कहकर कि आप यहीं बैठ जाओ हम लोग खाना खाकर वापस आते हैं

जब वह काफी देर तक वापस लोट कर नहीं आए तो मैंने अपना रुमाल संभाला जब रुमाल निकाल कर देखा तो उसमें बजरी बंधी हुई थी.तब मुझे मेरे साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ महिला और लड़कों ने धोखाधड़ी से कानों के झुमके सोने की चेन व ₹5000 ले लिए