हिसार के जिंदल हॉस्पिटल रोड स्थित हॉस्पिटल वी के न्यूरो केयर में अचानक आग लग गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ए सी में आई किसी खराबी की वजह से लगी. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जैसे ही आग की सूचना मिली अस्पताल से मरीजों को एहतयात के तौर पर नजदीक स्थित जिंदल अस्पताल में एम्बुलेंस के द्वारा शिफ्ट किया गया.आसपास रेहडी लगाने वाले लोगों ने मरीजों को शिफ्ट करने में भी भरपूर सहयोग किया जानकारी के अनुसार अस्पताल में जैसे ही आग बढ़ने लगी 15 से 16 मरीजों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया,मौके पर फायर् ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया, किसी भी तरह की जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.

