▶एक्सयूवी 500 गाड़ी के दोनों एयरबैग खुले पर गड्ढे में पलटी खाने की वजह से गाड़ी के पर खच्चे उड़ गए !
▶एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत, 3 घायल
हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे पर हिसार के सेक्टर 27-28 मोड़ के पास दोपहर करीब 3:00 बजे ट्रक से टकराकर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर के पास पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी कार में सवार होकर हांसी में रिश्ता करने के लिए आए थे वापस जाते हुए यह हादसा हुआ ।


घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार ट्रक से टकराकर 20 फुट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एसयूवी कार में सवार दो भाइयों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। मरने वालों में सिरसा निवासी 40 वर्षीय सतपाल, कालांवाली निवासी रवि, पंजाब के बठिंडा मोड मंडी निवासी 50 वर्षीय बग्गा सिंह, 48 वर्षीय रणजीत सिंह और 54 वर्षीय मधुबाला शामिल हैं। पांचों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। हादसे में जख्मी गीतू, उसके बेटा हार्दिक, रणजीत के बेटे तरसेम सिंह और डिंपल का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के बठिंडा के पास मोडमंडी निवासी बग्गा सिंह अपने बेटी के लिए लड़का देखने हांसी खंड के गांव ढाणा कलां आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी मधुबाला, छोटा भाई रणजीत सिंह, उसका बेटा तरसेम सिंह, रणजीत का साला सिरसा निवासी सतपाल, उनकी पत्नी गीतू, आठ साल का बेटा हार्दिक, बग्गा के पड़ोस में रहने वाली डिंपल और उसका भाई कालांवाली निवासी रवि थे।
हांसी से लड़का देखने के बाद कार में सवार होकर वापस सिरसा की तरफ जा रहे थे। जब वे दिल्ली बाईपास पर सेक्टर 27-28 के मोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में बग्गा सिंह, रणजीत, सतपाल, मधुबाला व रवि की मौत हो गई।


