हिसार| पत्नी को दांत का दर्द होने पर दवा दिलवाने हिसार आए रमेश नामक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल जब वह अपनी पत्नी को दवा दिलवा कर बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहे थे तो गांव धीरणवास के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण युवक की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को हिसार निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।मृतक के शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा। मृतक अपने पीछे दो बच्चों सहित पत्नी को छोड़ गया है और वो खेती बाड़ी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक गांव रावलवास कलां निवासी गीता के दांत में दर्द था। गीता को दवाई दिलवाने के लिए उसका पति 40 वर्षीय रमेश कुमार बाइक पर गीता को हिसार के अस्पताल में दवा दिलवाने के लिए लेकर आया था। जब रमेश अपनी पत्नी गीता को दवाई दिलवा कर वापस अपने गांव जा रहा था तो गांव धीरणवास के पास गांव वालसमंद की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक में उनके बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से रमेश का बाइक सड़क पर गिर गया और रमेश और उसकी पत्नी बेटा भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

सड़क पर गिरने की वजह से रमेश के सिर में गहरी चोट लगी जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल गीता को उपचार के लिए हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना उनके परिजनों व पुलिस को दी। हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गीता के परिजन अस्पताल पहुंचे और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।