हिसार में अब तक सबसे अधिक तापमान वर्ष1998 में 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मगर मंगलवार को हिसार के बालसमंद स्थित AWS में तापमान 49.3 डिग्री तक दर्ज किया गया।
▶सिरसा में लगातार 5 दिन से तापमान 47 डिग्री के ऊपर चल रहा है.बीते गुरुवार देश भर में सबसे ज्यादा 49.1 डिग्री पर हरियाणा का सिरसा रहा है !
▶मौसम विभाग के अनुसार 1 से 3 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार !
▶बच्चों को वाहनों में छोड़कर ना जाए,दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचे, जंक फूड का सेवन न करें !

हरियाणा इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में है.13 मई से लगातार दिन का पर 40 डिग्री के पार है.कई जगह तो यह 45 डिग्री के भी पार चल रहा है.सिरसा में पारा पिछले दिनों 50.3 डिग्री तक जा चुका है यह पहली बार है जब हरियाणा में 18 दिन से लगातार लू चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2002 के बाद ऐसी स्थिति आई है जब मई में लगातार 18 दिन लू चली हो.सिरसा में लगातार 5 दिन से तापमान 47 डिग्री के ऊपर चल रहा है.बीते गुरुवार देश भर में सबसे ज्यादा 49.1 डिग्री पर हरियाणा का सिरसा रहा है तो मंगलवार को हिसार के बालसमंद स्थित AWS में तापमान 49.3 डिग्री तक दर्ज किया गया। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 1 से 3 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं.1 जून को पंचकुला,अंबाला,यमुनानगर,कुरुक्षेत्र,करनाल और पानीपत में बारिश हो सकती है.

▶भयंकर गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है.हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े डालें, सिर ढक कर रखें कपड़े या छतरी का उपयोग करें पर्याप्त मात्रा में पानी पिये वह घर के बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी,नींबू पानी छाछ आदी का सेवन करें बच्चों को वाहनों में छोड़कर ना जाए दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर जाने से बचे, इस मौसम में जंक फूड का सेवन न करें ताजा फल,सलाद और घर का बना खाना खाएं दोपहर 12 बजे से 4 के बीच धूप में सीधे ना जाएं.

यदि बच्चों को चक्कर आदि की समस्या हो उल्टी घबराहट या तेज सिर दर्द हो सीने में दर्द हो या सांस लेने में दिक्कत हो तो चिकित्सक को अवश्य संपर्क करें. इन दिनों में बुजुर्गो एवं शारीरिक रूप से अस्वस्थ को खास देखभाल की जरूरत होती है. दिन में कम से कम दो बार ऐसे लोगों की जांच करें.इनके पास फोन रख कर छोड़ें यदि वह गर्मी से बेचैनी महसूस कर रहे हो तो उन्हें ठंडक देने का प्रयास करें. उनके शरीर को गीला रखें उन्हें नहलाये या उनकी गर्दन या बगल में गीला तोलिया रखें उनके पास हमेशा पानी की बोतल रखें.

▶भयंकर गर्मी और लू से देशभर में गुरुवार को 227 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 164 मौतें यूपी में हुईं। वहीं, बिहार में भी 60 लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 20 मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं। दिल्ली में पहली मौत हुई है। जिस मजदूर की जान गई, उसे 107 डिग्री बुखार था। हरियाणा में भी दो मौतें हुईं।

▶तय समय से दो दिन पहले केरल पहुंचा मानसून,
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय से दो दिन पहले दस्तक दे दी है। आमतौर पर यहां मानसून एक जून को पहुंचता है। मानसून पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर व असम में भी पहुंच चुका है।
▶दिल्ली में 27 जून तक पहुंचने का अनुमान…
मौसम विभाग ने मानसून के 27 जून तक राजधानी दिल्ली में पहुंचने का अनुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है।



