▶खेद- यह एक नकारात्मक खबर है

हिसार रेलवे स्टेशन के नजदीक आरडी सिटी सेंटर में स्थित होटल में युवक और महिला का शव टॉयलेट में पड़ा मिला, जानकारी के अनुसार महिला शादीशुदा है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अग्रोहा थाने में दर्ज है. पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार मदन खेड़ी निवासी सुमित और मोनिका गुरुवार को रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल में ठहरने के लिए आए थे.

जानकारी के अनुसार दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था.उन्होंने होटल के काउंटर पर कर्मचारियों को आधार कार्ड की कॉपी देकर कमरा बुक किया था.इसके बाद दोनों कमरे में चले गए उन्होंने चाय का आर्डर किया और रात का खाना भी खाया था.शुक्रवार को होटल कर्मचारियों ने रूम चेक करने के लिए दरवाजा खटखटाया पर कोई जवाब नहीं आया उन्होंने दो-तीन घंटे बाद फिर से दरवाजा खटखटाया लेकिन इस बार भी कोई जवाब नहीं आया जिस पर होटल कर्मचारियों ने मालिक को सूचना दी और उसके बाद डायल 112 को फोन कर बुलाया गया.

पुलिस के आने के बाद जब दरवाजा खोला गया तो युवक महिला दोनों मृत अवस्था में टॉयलेट में पड़े हुए थे. दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खा रखा था. पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक युवती ने पहले फांसी लगाकर भी जान देने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.जिस पर उन्होंने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की मृतक मोनिका के पति नवीन कुमार ने अग्रोहा थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.वह 30 मई को घर से निकली थी. उसके बाद से वह लापता थी नवीन ने बताया कि उसकी 6 साल पहले शादी हुई थी पत्नी मोनिका 30 मई को दोपहर 1 बजे घर से चली गई थी. ASI विनोद कुमार ने मृतक युवक और महिला के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा !