हिसार। घर में गैस के छोटे सिलिंडर लीक होने के कारण हिसार जिले के गांव सलेमगढ़ में 27 मई की शाम को हुए ब्लॉस्ट में झुलसे दंपती कुलदीप और मीरा की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन दिनेश की भी मौत हो गई। दंपती के शवों का दिल्ली में पोस्टमार्टम हुआ। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल के शवगृह में दिनेश के शव का पोस्टमार्टम करवाया। दोपहर बाद तीनों के शवों का गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।

घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो के अनुसार सलेमगढ़ निवासी कुलदीप के घर सिलिंडर में गैस लिक होने के कारण आग लग जाती है। जब कुलदीप और उसकी पत्नी मीरा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले दीपचंद का बेटा दिनेश अंदर जाता है। उसके साथ की उसकी पत्नी सुलोचना जाती है। जब उनके पिता दीपचंद कमरे के अंदर दाखिल होता है उसी समय जोरदार ब्लास्ट होता है और सभी आग की लपटों से झुलसते हुए बाहर आते हैं।
▶घटना का वीडियो 🔽
https://www.facebook.com/share/v/k9F9EHUPtiM2au4H/?mibextid=oFDknk

ब्लास्ट का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्रित होते हैं और कपड़ों में लगी आग को बुझाते दिखाई देते है। जिसमें पांचाें झुलस गए थे। दंपती कुलदीप और मीरा को गंभीर हालत होने पर दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। दीपचंद, दिनेश और सुलोचना का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार सुबह दिनेश की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि शुक्रवार रात को कुलदीप और मीरा ने दम तोड़ा था।
सलेमगढ़ निवासी दीपचंद का बेटा दिनेश गांव में ज्वेलर्स की दुकान करता था।

शनिवार को कुलदीप उनकी पत्नी मीरा और दिनेश के शव गांव पहुंचे। शवों के अंतिम दर्शन के बाद श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ। तीनों की मौत का जैसे ही ग्रामीणों का पता चला तो गांव में मातम छा गया।


