हिसार ऋषि नगर रहने वाले पेट्रोल पंप स्वामी सुमित ने बताया कि उनका तन्वी फिलिंग स्टेशन के नाम से बरवाला में पेट्रोल पंप है.पंप पर करीब 1 साल से अमित सोनी निवासी मंडी आदमपुर नौकरी कर रहा था. 27 मई को मैं और मेरा नौकर अमित सोनी दोनों हम पेट्रोल पंप के ऑफिस में ही सो गये.28 मई सुबह जब मैं सो कर उठा तो अमित मुझे वहां नहीं मिला

मैंने अपने स्तर पर अमित सोनी को खोजने की बहुत कोशिश की. उसके बाद पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चेक किया तो अमित पंप के ऑफिस से काउंटर से पैसे चुराता दिखाई दिया. पेट्रोल पंप पर चोरी की यह घटना 28 मई सुबह 5 बजे की है.ऑफिस के काउंटर में 4 दिन की तेल की सेल जो की 2,90,000 थे मेरा नौकर अमित सोनी चुरा कर ले गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है !