हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश बीजेपी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला से 63381 वोटो से जीत गए हैं. हिसार सीट पर कांग्रेस के जयप्रकाश ने बढ़त बनाई रखी और जीत हासिल कर ली। यहां कांग्रेस के जयप्रकाश को 570424 वोट मिले हैं रणजीत सिंह को 507043 वोट मिले हैं।

वहीं तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के देशराज रहे हैं। उन्हें 26015 वोट मिले हैं। इंडियन नेशनल लोकदल की प्रत्याशी सुनैना चौटाला को 23303 वोट मिले हैं। वहीं जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला को 22032 वोट मिले हैं।