2 जून को सिविल अस्पताल से मोबाइल चोरी मामले में थाना शहर पुलिस ने दो आरोपियों सेक्टर 9/11 हिसार निवासी सचिन और मनोहर कॉलोनी निवासी योगेश को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना शहर हिसार में मसूदपुर, हांसी निवासी योगेश ने शिकायत दी कि वह सिविल अस्पताल में टेक्नीशियन का काम करता है और 2 जून 2024 की रात को सिविल अस्पताल से उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था |

पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपी सचिन ने 2 जून की रात में सिविल अस्पताल से मोबाइल फोन चुराया था और दूसरे आरोपी योगेश को बेच दिया। योगेश की गणेश मार्केट में मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने आरोपी योगेश से चोरी शुदा मोबाइल सहित 2 मोबाइल फोन और सचिन से एक लैपटॉप बरामद किया है। आरोपी सचिन में लैपटॉप प्राडा होटल दिल्ली बायपास रोहतक से चोरी किया था। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।