हिसार-जगदम्बा टाइल हिसार में पिछले 20 वर्षों से टाइल के बिज़नेस में काम कर रहे है।
जगदम्बा टाइल के स्वामी मोहित महत्ता ने बताया कि कल रात तेज आंधी और तूफान आने से डाबडा रोड पर जगदम्बा टाइल्स के गोडाउन की दीवार गिर गई और काफी मात्रा में टाइल्स बॉक्स टूट गए। गनीमत रही कि किसी की जान माल की हानि नही हुई। पिछले हफ्ते भी 1 जून को आंधी और तूफान से इसी गोडाउन पर काफी नुकसान हुआ था।


