▶अधेड़ उम्र की महिलाएं जो शाम को वॉक पर निकलती है स्नैचरों के रडार पर है !
▶7:00 के बाद हुई सभी वारदाते, बाईपास नजदीक होने की वजह से आसानी से फरार हो जाते हैं स्नैचर !
▶पुलिस को मिले इनपुट के अनुसार यूपी के चैन स्नेचिंग गैंग हिसार में सक्रिय !
हिसार के सेक्टर 16-17 में लगातार चैन स्नैचिंग की वारदाते सामने आ रही है,बीते 30 दिनों में यह तीसरी बड़ी वारदात है शनिवार देर शाम सेक्टर 16-17 के मकान नंबर 1932 में रहने वाले सुनीता इवनिंग वॉक पर सेक्टर में ही घूम रही थी तभी करीब 7:30 बजे दो बाइक सवारी युवक आए और उसके गले से 3.5 तोले की चैन तोड़कर फरार हो गए. महिला ने शोर मचाया पर तब तक युवक काफी दूर जा चुके थे.

इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने पति ओमपाल जो की सरकारी स्कूल में शिक्षक है के साथ सिविल लाइन थाने में पूरे मामले की जानकारी दी.पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक सवारों ने सफेद रंग की टीशर्ट डाली हुई थी और दोनों डीलक्स बाइक पर सवार थे.पुलिस को शक है पहले हुई वारदातों में भी यही लोग सक्रिय थे क्योंकि सभी वारदातों में समानता पाई गई है यह लोग सुनसान जगह देखकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं बाईपास नजदीक होने की वजह से ये वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं.पर जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जायेगा हिसार के सेक्टर 16-17 में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातो में समानता देखी गई है

अधेड़ उम्र की महिलाऐ जो शाम को 7:00 के बाद इवनिंग वॉक पर निकलती है या घर के बाहर खड़ी होती हैं को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस को इन सब वारदातों के पीछे यूपी से आए गैंग सक्रिय होने का इनपुट मिला है. जिसके आधार पर पुलिस पुष्टि कर रही है कि हरियाणा में यूपी के बदमाश सक्रिय हैं जो की चेन स्नेचिंग की वारदातो को अंजाम दे रहे हैं.हालांकि सेक्टर 16 17 सिविल लाइन थाने के नजदीक बसा हुआ है पुलिस यहां दिन रात गश्त भी करती रहती है. इसके बावजूद चेन स्नेचिंग की घटनाएं रुक नहीं रही जिस वजह से महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है




