IND vs PAK T20 WC LIVE Cricket Score : भारतीय पारी के एक ओवर के बाद ही बारिश ने फिर से मैच में अड़ंगा डाल दिया. खेल रूकने के समय भारत ने 1.0 ओवर में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 6 गेंदों में 8 रन बनाकर नाबाद हैं तो विराट ने अभी तक कोई गेंद नहीं खेली है.9:30 बजे मैच दोबारा शुरू होने की संभावना !
T-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।8:30 बजे पहली गेंद फेंकी गई थी , लेकिन नसाउ स्टेडियम में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। नसाउ में अब तक 4 मैच हुए हैं और 3 मैच चेज करने वाली टीम जीती है।

रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बाबर आजम ने विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान की जगह ऑलराउंडर इमाद वसीम को मौका दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच यह टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला है। पिछले 7 मुकाबलों में 6 भारत जीता है। एक मैच पाकिस्तान के नाम रहा था।यह मैच भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अलग-अलग नजरिए से अहम है. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर आने की कोशिश करेगी. अमेरिका से हार चुके पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है. अगर पाकिस्तान हारा तो उसे ट्रॉफी तो दूर सुपर-8 के भी लाले पड़ सकते हैं.

