▶कार में सवार होकर आए थे नकाब पोश चोर

हिसार के गुलाब सिंह चौक और पुरानी सब्जी मंडी एरिया में चोरों ने चार दुकानों के शटर उखाड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी में तीन नकाब पोश चोरी करते दिखाई दे रहे हैं.एक दुकान से तो चोर गल्ला ही चुरा कर अपने साथ ले गए. कार में सवार होकर आए चोर हजारों की नकदी और मोबाइल ले गए। घटना का पता चलने पर शहर थाना पुलिस और एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरी की घटना का पता चलने पर दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दी।
चोरों ने गुलाब सिंह चौक के पास आस्था मेडिकल और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर आस्था मेडिकल स्टोर से 60000 की नगदी और न्यू सच कहूं मेडिकल स्टोर से 2000 की नगदी चोरी की। इसके अलावा तलाकी गेट के नजदीक गणपति मोबाइल स्टोर से 2000 की नगदी और पुराने मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। वही पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक मोबाइल शॉप पर भी चोरी की वारदात हुई है। शहर थाना प्रभारी रिसाल सिंह का कहना है कि पुलिस की टीम जांच कर रही है जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा।



