वायरल ऑडियो के सवाल पर रणजीत चौटाला बचते नजर आए, बोले-भीतरघातियों की शिकायत हाईकमान तक पहुंची !

हिसार लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला की हार के बाद एक कॉल रिकॉर्डिंग बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणजीत चौटाला अपनी लोकसभा चुनाव में हार के लिए कुलदीप बिश्नोई,रणधीर पनिहार,कैप्टन अभिमन्यु और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.हालांकि सोमवार को हिसार पहुंचे रणजीत चौटाला से जब कथित ऑडियो के बारे में पूछा गया तो वह पत्रकारों के इन सवालों से बचते नजर आए.

वायरल ऑडियो ⬇

रणजीत सिंह के कथित ऑडियो के जवाब में पत्रकारो को रणधीर पनिहार ने कहा अगर मैं और कुलदीप बिश्नोई आदमपुर और नलवा में जोर ना लगाते तो रंजीत दोनों जगह से 50-50 हजार वोटो से हारते. रणजीत चौटाला चुनाव के बाद अब यह बातें बोल रहे हैं चुनाव से एक दिन पहले मेरे फार्म हाउस पर कार्यकर्ताओं के सामने तो यह कह कर आया था कि रणधीर पनिहार में आपकी हर बात का वजन रखूंगा.रणजीत चौटाला ने सोमवार को हिसार के अग्रसेन भवन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान मंच पर भाजपा के तमाम जिले के पदाधिकारी बैठे मगर कुलदीप बिश्नोई के करीबी नेता रणधीर पनिहार मंच के सामने कुर्सी पर बैठे वह ना मंच पर गए और ना ही रणजीत चौटाला के नजदीक गए वह रणजीत चौटाला का भाषण सुनकर कार्यक्रम से चलते बने

क्या कह गए रणजीत चौटाला देखे वीडियो 🔽

https://www.facebook.com/share/v/i5Acs1Y93gVLEj2c/?mibextid=oFDknk

बाद में जब मीडिया ने रणधीर पनिहार के मंच पर न जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं लेट आया था इसलिए जहां जगह मिली मैं बैठ गया. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के कार्यक्रम में आया था रणजीत चौटाला के वायरल ऑडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रणधीर पनिहार ने कहा कि रणजीत चौटाला मेरा नाम तो दिन रात सोते जागते लेता रहता है इसमें कुछ खास नहीं है मैं इन सब चीजों को नहीं सोचता.

रणजीत चौटाला को चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से फीडबैक मिला है कि आदमपुर और नलवा में हार का कारण कुलदीप बिश्नोई है रंजीत को फीडबैक मिला है कि रणधीर पनिहार ने अपने समर्थकों को रंजीत के लिए वोट ना डालकर जयप्रकाश के लिए वोट डलवाए लोकसभा चुनाव में भाजपा के रणजीत चौटाला आदमपुर,नलवा विधानसभा से हार गए थे

हिसार से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रणजीत चौटाला की कथित कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो को अगर सच मान लें, तो सोनीपत के बाद हिसार की लोकसभा सीट पर भी भाजपा अपने ही नेताओं के भीरतघात का शिकार हो गई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो को लेकर जो दावा किया जा रहा है कि वो काफी हैरान कर देने वाला है।

ऑडियो में हिसार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला किसी बलजीत सिंह नाम के कार्यकर्ता से फोन पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें रणजीत चौटाला कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अभिमन्यु और रणधीर पणिहार ने उनके साथ गद्दारी की है। भीतरघात करके उन्हें हराने का काम किया है। इतना ही नहीं, वायरल ऑडियो में रणजीत चौटाला ये भी कह रहे हैं कि इन भीतरघातियों को मैं कभी माफ नहीं करूंगा, और हाईकमान से शिकायत कर इनकी तगड़ी खिंचाई करवाऊंगा

रणजीत सिंह चौटाला को कांग्रेस के जेपी से 63 हजार 381 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, चुनावी नतीजों के बाद रणजीत सिंह ने भीतरघात के संकेत तो दिए थे, लेकिन वायरल ऑडियो में जिस तरह से रणजीत सिंह चौटाला भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के नाम लेकर उन पर गद्दारी करने के आरोप लगा रहे हैं, उससे साफ है कि रणजीत सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने से नेताओं व कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। यही वजह रही कि रणजीत चौटाला चुनाव में भीतरघात के शिकार हो गए।