▶हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन स्थल बन चुका है नेता यहां पर आते है और नारियल फोड़ कर चले जाते है.अब तक पांच बार उद्घाटन हो चुके हैं !
▶हिसार संघर्ष समिति शहरवासियों को साथ लेकर 20 जून को विरोध करेगी !
▶हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए खर्च हुए 37.81 करोड़ रुपये का बयोरा मांगेगे !

मुख्यमंत्री नायब सैनी 20 जून को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विभिन्न कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंच रहे हैं। उधर हिसार संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री का विरोध करने का एलान किया है।
जितेंद्र श्योराण ने कहा कि जब एयरपोर्ट से आज तक विमान ही नहीं उड़े तो बार-बार उद्घाटन किस बात के लिए किया जा रहा है. अब तक पांच बार उद्घाटन शिलान्यास के कार्यक्रम हो चुके हैं बार-बार उद्घाटन से ऐसा लगता है जैसे कि हिसार एयरपोर्ट उद्घाटन स्थल बन चुका है नेता यहां पर आते है और नारियल फोड़ कर चले जाते है परिणाम कुछ भी नहीं निकलता विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही एक बार फिर से एयरपोर्ट रूपी जिन्न को भाजपा नेताओं ने बोतल से बाहर निकाल दिया गया है और फिर से लोगों की आंखों में धूल झोंकने की योजना बनाई जा रही है। यदि पहले इस एयरपोर्ट का उद्घाटन हो चुका है तो अब किस बात का उद्घाटन किया जा रहा है।

हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष व इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने जारी एक बयान में कहा है कि हिसार एयरपोर्ट के पूरा और हवाई यात्रा शुरू हुए बिना ही बार-बार उद्घाटन हो रहा है जबकि परिणाम कुछ नहीं निकलता। नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व अन्य भाजपा नेता एयरपोर्ट के नाम पर हिसार की जनता को लगातार गुमराह करते आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर बार हिसार की जनता को गुमराह करने की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी और समिति शहरवासियों को साथ लेकर 20 जून को इस उद्घाटन का विरोध करेगी।

जितेंद्र श्योराण ने बताया कि गत वर्ष दिसंबर माह में केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के सवाल पूछे जाने पर बताया था कि हिसार एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 37.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। समिति मुख्यमंत्री से सवाल करेगी कि ये 37.81 करोड़ रुपये किन यात्रियों की सुविधाओं पर खर्च किए गए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री से यह भी पूछेंगे कि दूसरे मुख्यमंत्रियों की तर्ज पर बिना हवाई यात्रा शुरू हुए वे किस आधार पर हवाई अड्डे का उद्घाटन कर रहे हैं। समिति अध्यक्ष ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम लेकर जिस प्रकार से जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है वह अनुचित है। पहले 14 जून को हिसार के जिला उपायुक्त से इन यात्रियों की जानकारी मांगेंगे जिन पर यह 37.81 करोड़ रुपया खर्च हुआ है।

कब कब हुए हिसार एयरपोर्ट के शिलान्यास एवं उद्घाटन
1)मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस पर उद्घाटन किया था, 2)नवंबर 2019 में भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान के तहत हिसार में एयर शटल सेवाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 3)एयरपोर्ट पर 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 4) 27 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास किया 5) 11 सितंबर 2023 को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी….अब 20 जून को सीएम नायब सिंह सैनी एयरपोर्ट पर 10 हज़ार फीट के रनवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे |


▶शाम की देश और राज्य की खबरें
▶पीएम मोदी ने की जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा, तीन दिन के अंदर हुए हैं 4 आतंकी हमले
▶जम्मू-कश्मीर के हालातों पर पीएम नरेंद्र मोदी की NSA के साथ बैठक, अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती पर हुई बात
▶ NEET-UG: ‘पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं’, केंद्रीय शिक्षा मंत्री बोले- किसी छात्र का नुकसान नहीं होने देंगे
▶नीट-1563 उम्मीदवारों के ग्रेस मार्क्स वापस, 23 जून को फिर से परीक्षा’, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा


▶अग्निपथ योजना में बदलाव होगा या बंद होगी? विपक्ष क्यों कर रहा विरोध, सर्वे और समीक्षा से लगाया जा रहा पता
▶18 जून को जारी होगी किसान सम्मान की 17वीं किस्त, PM मोदी 9.3 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़ रुपए
▶वित्त-वर्ष 2024-25 का फुल बजट मिड जुलाई में पेश होगा, वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण 17 जून तक प्री-कंसल्टेशन बजट मीटिंग शुरू करेंगी
▶राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो क्या-क्या मिलेगा, CBI चीफ से लेकर इलेक्शन कमिश्नर तक चुनेंगे, कैबिनेट मंत्री जैसी सैलरी-भत्ते मिलेंगे

▶कुवैत की आग में 42 भारतीयों की मौत, एयरफोर्स वन से वापस लाए जाएंगे शव; विदेश राज्य मंत्री बोले- शवों की पहचान करना मुश्किल
▶ अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा का राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन, ननद सुप्रिया से लोकसभा चुनाव हारीं; प्रफुल्ल पटेल के इस्तीफे के बाद सीट खाली थी
▶प्रफुल्ल पटेल कैबिनेट बर्थ की वेटिंग में, भुजबल राज्यसभा सीट पर नाराज… अजित पवार की पार्टी में चल क्या रहा है?
▶ जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार खोले गए, कोरोना के समय 3 गेट बंद किए गए थे; ओडिशा CM ने मंत्रिमंडल के साथ परिक्रमा की

▶ अडाणी-ग्रुप सीमेंट सेक्टर की कई कंपनियों को खरीद सकता है, पेना सीमेंट, सौराष्ट्र सीमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट्स सहित कई कंपनियां इस लिस्ट में शामिल
▶ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 77,145 और निफ्टी ने 23,481 का लेवल छुआ, ऑटो और IT शेयर्स चढ़े
