पिछले 24 घंटे में यह बात बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है कि अब दो सिमकार्ड रखने वालों से अतिरिक्त शुल्क वसूल किया जाएगा। इस खबर ने कई लोगों की नींद उड़ा दी लेकिन अब इसके लेकर ट्राई की सफाई आई। TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने इस बात का अफवाह करार दिया है। ट्राई ने कहा कि इस तरह का कोई भी आदेश या ​निर्देश अब तक नहीं दिया गया है और न ही इस तरह की कोई योजना है।

दरअसल यह खबर वायरल हो रही थी TRAI जल्द ही सिम कार्ड के नियमों में बदलाव कर सकती है। अगर बिना जरूरत के कोई फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करता है तो उससे एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा सकता है। मतलब अगर सिर्फ एक ही सिम इस्तेमाल करते हैं लेकिन, फोन में दो सिम लगे हुए हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं। ग्राहकों से यह चार्ज मंथली या फिर सालाना हो सकता है। 

TRAI ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पास मल्टीपल सिम रखने पर कोई भी शुल्क लगाने का कोई इरादा नहीं है। ये अफवाह फैलाने वाले लोग सिर्फ़ जनता को गुमराह करना चाहते हैं। ऐसे दावों पर विश्वास न करें और किसी भी तरह की जानकारी TRAI की आधिकारिक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ही मान्यता दें। TRAI अपनी नीतियों से जनता का हित सुनिश्चित करती है और उनके लिए सुविधाजनक वातावरण बनाने का प्रयास करती है।

वायरल खबर में यह भी बताया गया कि ट्राई के आंकड़ों की मानें तो इस समय करीब 219 मिलियन से ज्यादा मोबाइल नंबर लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं। ये सभी मोबाइल नंबर्स ब्लैक लिस्ट कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। आपको बता दें कि यह कुल मोबाइल नंबर का 19 फीसदी है जो एक गंभीर समस्या है। सरकार की तरफ से मोबाइल ऑपरेटर्स को मोबाइल नंबर की सीरीज जारी की जाती है। ट्राई की मानें तो मोबाइल नंबर एक सीमित मात्रा में मौजूद हैं और ऐसे में सही तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। साथ ही यह भी कहा गया की TRAI की मानें तो जिन यूजर्स ने लंबे समय से अपने सिम कार्ड को एक्टिव नहीं किया है उनके नंबर को मोबाइल ऑपरेटर्स बंद नहीं कर रहे हैं। क्योंकि इससे उनका यूजर बेस काम हो जाएगा

14/6/24, शुक्रवार,शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

▶G7 समिट में जेलेंस्की से मिले PM मोदी, गले लगाया, सुनक-मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक की; शाम को इटली की PM मेलोनी से मिलेंगे

▶भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, 30 KM रेंज, 2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है; पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनाती होगी

▶NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, CBI जांच की मांग को लेकर भी जवाब मांगा; 8 जुलाई को सुनवाई होगी

▶CJI बोले- SC के जजों के पास सातों दिन काम, 5 दिन 50 केसों की सुनवाई, शनिवार को फैसला लिखवाते, रविवार को सोमवार की फाइल पढ़ते हैं

▶जेपी नड्डा ने अधिकारियों के साथ फिर से की बैठक, 100 दिनों के सरकार के एजेंडे पर हुआ मंथन

▶चालू कर दी लीपापोती, अगर नहीं लीक हुआ NEET का पेपर तो गिरफ्तारियां क्यों?’ खरगे ने बोला मोदी सरकार पर हमला

▶लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार RSS प्रमुख से मिल सकते हैं सीएम योगी, गोरखपुर में संघ की बैठक जारी

▶कैबिनेट में दबदबा, अब लोकसभा स्पीकर भी बनाएगी भाजपा; JDU भी हो गई राजी

▶ राजस्थान-मंत्री किरोड़ीलाल ने वचन के खातिर सब त्यागा? दफ्तर जाना बंद, सरकारी गाड़ी भी छोड़ी, इस्तीफे की चर्चा,लोकसभा चुनाव में सीटें गंवाने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की खबर ने सनसनी मचा रखी है। माना जा रहा है कि मंत्री ने कदम अपने दिए वचन के चलते उठाया है

▶एकनाथ शिंदे के मंत्री अब्दुल सत्तार को बाहर करो; लोकसभा नतीजों पर नहीं थम रही रार, भड़की भाजपा

▶ सिक्किम में लैंडस्लाइड से 6 की मौत, कई लापता, पर्यटन स्थलों पर 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे; 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

▶ उज्जैन में सटोरियों से 15 करोड़ कैश जब्त, 3000 गडि्डयां और 7 देशों की करेंसी मिली; पुलिस ने रातभर गिनी फिर मशीन मंगवानी पड़ी

▶ WPI: मई महीने में खाने-पीने के चीजों की बढ़ती कीमतों के कारण थोक महंगाई दर 15 महीने के उच्च स्तर  2.61 प्रतिशत पर पहुंच गई। थोक खाद्य मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 5.5 प्रतिशत और मई 2023 में 4.82 प्रतिशत थी

▶शेयर बाजार में हरियाली के साथ खत्म हुआ हफ्ता; सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, निफ्टी 23450 के पार