हिसार आजाद नगर के सचिन ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि जींद में उसकी रिश्तेदारी है। हिमांशु का परिवार हमारे रिश्तेदारों के पड़ोस में रहता है। हिमांशु 1 सितंबर 2021 को आजाद नगर में उसके घर आया। इस दौरान उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कहा। उसने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया जा रहा है और उसे भी भिजवा देगा। आरोपी से साढ़े 17 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। हिमांशु के कहे अनुसार 15,50,000 रुपये बैंक खाते में जमा करवा दिए। 2 लाख रुपये जींद में उसके माता-पिता को 2 अगस्त 2022 को नकद दिए थे।

हिमांशु ने 13 जनवरी 2023 को व्हाट्सएप पर ऑस्ट्रेलिया का वीजा भेजा। मैंने कई जगह चेक करवाया तो वीजा नकली निकला। इस पर हिमांशु से रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। आजाद नगर निवासी युवक से ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगवाने के नाम पर 17.50 लाख रुपये हड़प लिए। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में जींद के हिमांशु, उसकी पत्नी ज्योति, पिता मुकेश व मां कविता के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।