रोटरी सेंट्रल हिसार ने सर्वेश हेल्थ सिटी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 120 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं उड्यन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. साथ ही अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के हीरो रहे विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश बाना भी अतिथि के रूप में पहुंचे.सर्वेश हेल्थ सिटी के चेयरमैन डॉ उमेश कालरा,डॉ सरिता कालरा व डायरेक्टर डॉ राजकुमार आहूजा ने सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तत्पश्चात रिबन काट एवं दीप प्रचलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया. डॉ कालरा ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। नियमित रक्तदान से न सिर्फ आप खून की जरूरत वाले लोगों की जान बचा सकते हैं, साथ ही इस एक आदत से आपकी सेहत को भी कई प्रकार से लाभ होता है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है।

स्वास्थ्य एवं उड्यन मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं हो ती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। दुनियाभर में रक्तदान की दर काफी कम है अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए

डॉ कालरा ने कहा कि रोटरी सेंट्रल हिसार रक्तदान एवं समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ी पहचान रखता है। कोविड के समय में जब माहामारी आई तो अस्पतालों में चिकित्सा संबंधी चीजों की कमी को रोटरी सेंट्रल ने पूरा करने का प्रयास किया। इससे पहले पोलियो अभियान में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और लोगों को जागरूक कर किया। रोटरी सेंट्रल के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी बहुमूल्य कार्य किए व समय-समय पर पौधारोपण भी करते रहते हैं
हम रोटरी सेंटरल हिसार के प्रेसिडेंट श्री राकेश मेहता,सेक्रेटरी श्री विनोद आहूजा, प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री संजीव खुराना को प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री सुनील मलिक वह सभी रोटरी सेंट्रल हिसार के सदस्यों जिन्होंने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कार्यक्रम के अंत में रोटरी सेंट्रल हिसार की टीम ने डॉ उमेश कालरा एवं सर्वेश हेल्थ सिटी का शिविर के सफल आयोजन पर आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करते रहने का आग्रह किया.

