
किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना त्यागपत्र भेज दिया है और इसमें किरण चौधरी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी व्यक्तिगत जागीर बन गई है, जिससे मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं बची है.किरण के कांग्रेस से अलगाव का बीज चरखी दादरी में हुई रैली में राहुल गांधी के सामने ही पड़ गया था, क्योंकि ऐन चुनाव के वक्त किरण और राव दान सिंह के बीच तल्खी सार्वजनिक हो गई थी और चुनाव के बाद राव दान सिंह ने साथ नहीं देने का आरोप भी लगाया था। किरण चौधरी लोकसभा चुनावों में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही थी लेकिन केंद्रीय हाईकमान ने उनकी जगह पर राव दान सिंह को प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान भी जमकर गुटबाजी चरम पर रही. प्रचार के दौरान भी वो नदारद रही थी.


कांग्रेस प्रत्याशी ने हार के बाद किरण चौधरी पर भीतरघात के आरोप भी जड़े थे. वहीं, किरण चौधरी ने भी मीडिया के साथ कई बार खुलकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साज़िश रची जा रही है.
भाजपा के साथ जाने से किरण चौधरी का भिवानी के साथ ही अहीरवाल में राजनीतिक कद बढ़ सकता है क्योंकि भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय सीट भाजपा के खाते में हैं।हरियाणा में इसी साल अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस का बड़ा झटका लगा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब दोनों बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होंगी. किरण चौधरी वर्तमान में कांग्रेस विधायक भी हैं और उनकी बेटी श्रुति चौधरी, जो पूर्व सांसद हैं, हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल परिवार का अच्छा खासा प्रभाव था। लोकसभा चुनाव के दौरान यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में मंच से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल का नाम लिया था और 1996 के संस्मरण को साझा कर बंसीलाल के समर्थकों को साधा था। बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी भी यहां से सांसद रह चुकी हैं। पिछले कुछ समय से किरण को लेकर सियायी गलियारों में अफवाहें और कयास तेज हो गए थे लेकिन मंगलवार को उनके कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तस्वीर अब स्पष्ट हो गई है। किरण अपनी बेटी श्रुति का राजनीतिक भविष्य भी साथ लेकर चल रही हैं। ऐसे में किरण चौधरी का फैसला उनकी बेटी श्रुति के राजनीतिक भविष्य को भी तय करेगा।

सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किरण चौधरी की नाराजगी स्वभाविक है। पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही किरण चौधरी का प्रदेश में बड़ा कद है। श्रुति चौधरी भी पूर्व सांसद रही हैं। उन्हें नजरअंदाज करना ठीक नहीं। उनको मनाना चाहिए। मैं उनके संपर्क में हूं। जिस हिसाब से टिकट वितरण हुआ, उससे लगता है कि उनका टिकट काटने के लिए ही ऐसा किया गया।

भाजपा में अब तीनों लालों के पारिवारिक सदस्य शामिल
हरियाणा की राजनीति में तीन लालों अहम स्थान पर रहा है। देवीलाल, बंसीलाल, भजनलाल। इस उलटफेर में दिलचस्प बात यह भी रहेगी कि भाजपा में अब तीनों लालों के पारिवारिक सदस्य शामिल जाएंगे। तीनों भाजपा रूपी पेड़ की शाखा यानी एक ही पेड़ की डाली पर होंगे। वहीं राजनीति में धुर विरोधी रहे भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह और किरण भी अब एक ही पार्टी का हिस्सा होंगे।



बुधवार, 19 जून 2024 के मुख्य सामाचार
▶’आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी’, तीसरी बार जीतने के बाद वाराणसी में बोले पीएम मोदी
▶पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त
▶मुंबई के 50 से अधिक अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप
▶UP में गर्मी से हाहाकार, प्रयागराज और आसपास के इलाकों में 20 से अधिक लोगों की गई जान
▶ सऊदी में हज यात्रियों पर टूटा कहर ! मक्का में 22 जायरीनों की मौत, सड़कों पर पड़ी लाशें
▶ कंगाल पाकिस्तान में आटे के बाद आसमान में दूध के दाम, कीमत पहुंची 200 के पार
▶मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, तलाशी अभियान के दौराान सुरक्षाबलों के हाथ लगी सफलता; कई हथियार और विस्फोटक बरामद
▶दक्षिण-पूर्वोत्तर में बारिश का कहर, असम में एक लाख से अधिक लोग प्रभावित; 14 जिलों में बाढ़
▶भारत में नया डाक कानून लागू, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
▶फ्लैट जितने बाथरूम! चंद्रबाबू ने जनता के लिए खोल दिया पूर्व CM रेड्डी का 400 करोड़ का ‘महल’
▶भारतीय सेना का सिक्किम में राहत अभियान जारी, फंसे पर्यटकों को पैदल और वाहन से ले निकाला जा रहा
▶Budget 2024: टैक्स से मिले राहत, बढ़ाई जाए मनरेगा की मजदूरी; बजट से पहले CII ने सरकार को दिए ये सुझाव
▶MP Weather: मानसून आने से पहले कई जिलों में जमकर बरसे बदरा, ग्वालियर में दिखा आकाशीय बिजली का कहर
▶राजनाथ सिंह की केंद्रीय मंत्रियों संग बैठक:संसद के पहले सत्र की रणनीति पर चर्चा की; लोकसभा स्पीकर-डिप्टी स्पीकर के नाम पर बात की
▶इंडियन होगा ये… फैंस को मारने के लिए दौड़े हारिस राऊफ, पत्नी ने टीशर्ट पकड़ रोका
▶पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने दिखाया दम, पावो नूरमी खेलों के बने विजेता, जीता स्वर्ण पदक
