पिछले कई दिनों से चल रही भीषण गर्मी और लू की चपेट में आकर बुखार से पीड़ित हिसार डी सी एम मिल में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत दीपक कुमार यादव उम्र 36 वर्ष जो की डीसीएम मिल की आवासीय कॉलोनी में ही रहता था की मौत हो गई। एचटीएम थाना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी प्रमोद ने बताया कि उसका भाई डीसीएम मिल में दीपक आपरेटर था। एक महीने पहले वह छुट्टी लेकर गांव गया था। मंगलवार को गर्मी में 1200 किलोमीटर का सफर तय कर दोपहर को घर पहुंचा था। लू लगने के कारण उसको बुखार हो गया। शाम 6:30 बजे घर पर भाई दीपक अकेला था। रात करीब 10:30 बजे घर पहुंचे तो भाई की मौत हो चुकी थी। एचटीएम थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।



