हिसार, डाबड़ा-लाडवा मार्ग पर बुधवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया करीब पौने तीन बजे डंपर ने कार को सीधे टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार भिवानी जिला के रतेरा गांव निवासी 55 वर्षीय नरेश कुमार और 25 वर्षीय सुरेंद्र की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार भिवानी के रतेरा निवासी सुरेंद्र कौशल निगम के तहत सूई गांव के स्कूल में कार्यरत था। बुधवार दोपहर को सुरेंद्र गांव के ही नरेश के साथ कार में हिसार के एक निजी अस्पताल में जा रहा था।

कार सुरेंद्र चला रहा था। डाबड़ा-लाडवा रोड पर डंपर ने सीधे कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार नरेश और सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर नरेश को नागरिक अस्पताल और सुरेंद्र को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। आजाद नगर थाना के एएसआई मनमोहन ने बताया कि शवाें को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। वीरवार को पोस्टमार्टम होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



