आज फिर हिसार एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया जायेगा.मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज एयरपोर्ट पर रनवे सहित अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। हालांकि इससे पहले 6 साल में 5 बार एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा चुका है। इस दौरान हर बार वादे किए गए कि यहां से जल्द ही उड़ान सेवा शुरू होगी, लेकिन वे सिर्फ कोरे आश्वासन बनकर रह गए। हालांकि एक बार चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई, लेकिन वो दो से तीन माह में ही बंद हो हो गई। अब अगस्त माह से उड़ान सेवा शुरू करने का दावा किया जा रहा है।

हिसार एयरपोर्ट को लेकर हिसार वासियो एवं हिसार संघर्ष समिति ने कुछ सवाल उद्घाटन करने आ रहे मुख्यमंत्री से पूछे हैं।

▶एयरपोर्ट के नाम पर लाखों पेड़ काट दिए गए। उनकी जगह पर उतने ही पेड़ लगाए गए हैं या नहीं?

▶विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख यहां से एक दो उड़ान फौरी तौर पर उड़ाई जा सकती हैं। क्या चुनाव के बाद भी वह फ्लाइट जारी रहेंगी?
▶क्या बार-बार एयरपोर्ट पर उद्घाटन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं?
▶पूर्व केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बयान दिया था कि हिसार हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर 37.81 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं और यहां प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवरा चला गया है?
▶बार-बार उड़ान की घोषणा होने के बावजूद यहां से हवाई उड़ान शुरू नहीं हुई है। तो क्या यह जनता को झूठा लॉलीपॉप दिया था?
▶क्या आने वाले समय में एयरपोर्ट पर बनने वाले शौचालय, स्ट्रीट लाइट व गेट आदि के काम पूरा होने पर भी इसी तरह उद्घाटन किया जाएगा?


कब कब हुए हिसार एयरपोर्ट के शिलान्यास एवं उद्घाटन

1)मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस पर उद्घाटन किया था, 2)नवंबर 2019 में भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना उड़ान के तहत हिसार में एयर शटल सेवाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 3)एयरपोर्ट पर 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 4) 27 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के रनवे विस्तार कार्य का शिलान्यास किया 5) 11 सितंबर 2023 को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम व टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी….अब 20 जून को सीएम नायब सिंह सैनी एयरपोर्ट पर 10 हज़ार फीट के रनवे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे |