हिसार। सेक्टर 15 स्थित सपरा अस्पताल में उपचारधीन मरीज ने चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर व अन्य पर बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मरीज के बेटे कैथल के कलायत निवासी दर्शन ने सिविल लाइन थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर, सुरक्षाकर्मी समेत पांच लोगों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।

घटना का वीडियो ⏬ https://www.facebook.com/share/v/omNGfeKLEYuK5nmq/?mibextid=oFDknk

कलायत निवासी दर्शन सिंह ने बताया कि उसके पिता कृष्ण लिवर संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। 18 जून को चचेेरे भाई अशोक ने पिता को सपरा अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने जांच करने के बाद आईसीयू में रखा। पिता की देखरेख के लिए अस्पताल में चचेरे भाई सुमित था। 19 जून की अलसुबह अस्पताल स्टाफ ने पिता को बंधक बनाकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। सुबह पिता ने इस बारे में उन्हें बताया। मारपीट का आरोप सिरसा के जोगीवाली निवासी नवीन, राजस्थान के चनाना निवासी सोनू, एक चिकित्सक, एक नर्सिंग ऑफिसर और एक सुरक्षा कर्मी पर लगाया है।

मामले में अस्पताल के संचालक डा. तरूण सपड़ा का कहना है जिन्होंने मारपीट की उनका आपसी मामला है। अस्पताल से इसका कोई लेना-देना नहीं।मामले की जानकारी मिली है। स्टाफ को हमने सस्पेंड कर दिया है। मरीज अभी बेहोश है और वह अस्पताल में है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। मरीज को अस्पताल से कोई परेशानी नहीं है। अभी भी उसका उपचार चल रहा है।

जांच अधिकारी, सिविल लाइन थाना से अनिल कुमार ने बताया दर्शन की शिकायत पर सपरा अस्पताल के नवीन, सोनू, एक चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर और एक सुरक्षा कर्मी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।