हिसार, वीरवार लगभग 11:30 बजे तायल गार्डन में स्थित सजावटी सामान की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है करीब 4 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से दुकान में रखा करीब 50 लाख रुपये का सामान जल गया।
दमकल विभाग के अनुसार वीरवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि तायल गार्डन में एक दुकान में आग लग गई। सूचना पाकर अनाज मंडी एक और बरवाला केंद्र से दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई।

वहां रास्ते में दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी होने के कारण दमकल की गाड़ी को घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक निजी अस्पताल ने सड़क के दोनों तरफ पार्किंग बना रखी है। बड़ी मुश्किल से गाड़ियों को हटवाकर दमकल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। यहां पंचमुखी बालाजी इंटरप्राइजिज नाम की दुकान में आग लगी हुई थी, जो पहली मंजिल पर थी। इस दौरान कर्मचारियों ने आग को बुझाना शुरू किया। पानी खत्म होने पर गाड़ियों को पानी के लिए चक्कर भी लगाने पड़े। आग बुझाने में कुल सात गाड़ी पानी लगा।

हिसार टाइम्स जॉब्स क्लासिफाइड