हिसार के ढंढूर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर महेंद्र सिंह के घर में घुसकर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. महेंद्र सिंह ने बताया कि चौथा मिल में उसका ऑफिस है 19 जून को शाम को 7:15 बजे में अपने ऑफिस में बैठा हुआ था तभी अचानक दो बाइक और एक बुलेट व एक स्कूटी पर सवार होकर हमलावर आए. वाहनों की नंबर प्लेट को कपड़े से ढका हुआ था ट्रांसपोर्टर महेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि पूर्व सरपंच मनोज शर्मा,नरेश,शर्मा,सनी,अमन,साहिल,नेपाली,गौरव के खिलाफ रंजिशन मारपीट तोड़फोड़ व धमकाने का केस दर्ज हुआ है.

सन्नी ने ऑफिस में घुसकर सबसे पहले मेरे सिर पर रोड मार दी उसके बाद अमन ने डंडे से कंधे पर वार किया फिर सभी हमलावर मारपीट करने लगे.हमलावरों के पास असला था गोली मारने की धमकी देकर काउंटर भी तोड़ दिया और दराज में रखे 1,20,000 रुपए निकाल लिए. महेंद्र ने बताया कि ड्राइवर तेजाराम बचाव करने के लिए आया तो उसके सिर पर वार कर दिया शोर मचाने पर भतीजा आनंद व राजेश आए जिन्हें देख कांच के शीशे व दरवाजे तोड़ दिए और वहां से भागते समय सन्नी व गौरव ने धमकी दी कि तूने मनोज शर्मा वह नरेश शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे. महेंद्र ने बताया कि यह हमला रंजिशन हुआ है. ढंढूर बीड में हुए करोड़ों रुपए के मनरेगा घोटाले के 2 इस्तगासा दायर कर रखे है इनमें घोटाले संबंधित पक्षों को कोर्ट ने सम्मन जारी किया हुआ है इसके अलावा सदर थाना में दर्ज मुकदमे में गवाही दे रखी है



