▶फायरिंग के बीच लोगों ने गाड़ियों के पीछे छिपकर जान बचाई
▶बदमाश शोरूम के अंदर गए और काउंटर पर पर्ची फेंकी।
▶5 करोड़ की फिरौती वाली पर्ची पर जय श्री राम लिखा
हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता का महिंद्रा गाड़ियों का शोरूम है। उनके बेटे संजय गुप्ता इसके संचालक हैं। यहां से सिटी थाना 200 मीटर दूर है। आज दोपहर करीब 3 बजे एक बाइक पर सवार 3 बदमाश यहां पहुंचे।उन्होंने चेहरों पर गमछा लपेटा हुआ था। 2 बदमाश शोरूम के अंदर गए और काउंटर पर पर्ची फेंकी। इसके बाद बाहर आकर फायरिंग शुरू कर दी। एक-एक कर यहां करीब 30 राउंड गोलियां चलाई गई।
घटना का पूरा वीडियो ⬇ https://www.facebook.com/share/v/TL2AE1kjkty9Bmfz/?mibextid=oFDknk


इसके बाद बदमाश बाइक से ही बरवाला चुंगी की तरफ फरार हो गए। गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दहशत के चलते लोग दुकानों में छिप गए। 2 बदमाशों के हाथों में हथियार थे।यहां करीब 30 राउंड फायर किए गए। शोरूम के सामने के शीशे टूट गए, और एक गाड़ी के आगे के शीशे में भी गोली लगी। बदमाशों ने शोरूम के काउंटर पर फिरौती के लिए एक पर्ची भी फेंकी, जिसमें 5 करोड़ रुपए मांगे गए।
फायरिंग के बीच लोगों ने गाड़ियों के पीछे छिपकर जान बचाई. बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद DSP सतपाल यादव और सिटी SHO मौके पर पहुंचे

5 करोड़ की फिरौती वाली पर्ची पर जय श्री राम लिखा
शोरूम के काउंटर पर बदमाशों ने एक पर्ची फेंकी. उस पर लिखा था, ”जय श्री राम, जय गऊ माता. या तो 5 करोड़ रुपए तैयार कर लिए, नहीं तो शोरूम में बैठने वाला नहीं पावेगा. काला खैरामपुरिया, लालू खारिया, सन्नी खरड़ीया, साजिद खान, सुरेश ढढूंरिया, भाउ गैंग, नीरज बवाना गैंग, नीरज फरीदपुरिया.” सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।


