हिसार। शहर की ऑटो मार्केट में दिनदहाड़े एक दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान के गले से 32 हजार रुपये चोरी कर ले गया। दुकानदार का कहना है कि अपने स्तर पर जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब बुधवार को शहर थाना पुलिस में शिकायत दी जाएगी। जवाहर नगर के टेका राम ने बताया कि ऑटो मार्केट में दुकान है। शाम 4 बजे एक युवक दुकान में आया और बैठ गया। टेका राम ने सोचा कस्टमर है, इसलिए उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। बाद में उसने पेचकस के जरिये गल्ले को खोला और 32 हजार रुपये ले गया।



