हांसी के पार्क में हुई नव विवाहित जोड़े की हत्या के मामले की प्लानिंग 15 दिन पहले से ही चल रही थी. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान सचिन और राहुल के रूप में हुई है सचिन मीना का भाई है व राहुल सचिन के मामा का लड़का है वह दोनों ही बहन की लव मैरिज से खफा चल रहे थे. इस मामले में कई बार पंचायत भी हो चुकी थी पर मीना और तेजवीर नहीं माने थे.


प्लानिंग के तहत मीना का छोटा भाई सचिन पिछले 15 दिनों से अपनी बहन से संपर्क में था.जब मीना ने अपने भाई को सोमवार दिल्ली जाने की बात बताई तो सचिन ने उन्हें मिलने के लिए हांसी के लाला हुकुमचंद पार्क में बुलाया. भाई के बार-बार मिलने की बात कहने से मीना ने तेजवीर को सचिन से मिलने के लिए राजी किया था. दिल्ली जाने से पहले तेजवीर और मीना सचिन से मिलने के लिए हांसी आए थे आरोपियों को पता था कि पार्क में सीसीटीवी नहीं लगे हैं. इसी प्लानिंग के तहत पार्क में तेजवीर और मीना को बुलाया था वहा भाई सचिन और मामा के लड़के राहुल से नव विवाहित जोड़े ने बात की थी.

मीना ने जब घर आने से मना किया तो राहुल ने पहले तेजवीर को पीठ में गोली मारी उसके बाद राहुल ने मीना के सिर पर गोली मारी थी बाद में सचिन ने अपने जीजा और बहन पर गोलियां बरसाई जानकारी के अनुसार राहुल ने ही हत्या के लिए हथियार उपलब्ध करवाए थे वारदात के मास्टरमाइंड राहुल को करनाल पुलिस पहले ही तलाश रही है राहुल ने कुछ दिन पहले करनाल में फायरिंग की थी.इस मामले में वह फरार चल रहा था.आरोपित सचिन का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है सचिन 12वीं पास है व उसने हारट्रोन का कोर्स किया हुआ है

सचिन ने इंस्टाग्राम पर सहानुभूति दिखा फोन कर बुलाया था
पुलिस के अनुसार टीम ने मंगलवार को राहुल की गिरफ्तारी के लिए दरियांवाला गांव में दबिश दी थी, इस दौरान सचिन भी उसके साथ मिला। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर हांसी लेकर आई। शाम छह बजे पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने एसपी कार्यालय में पत्रकारवार्ता की। उन्होंने बताया कि सचिन ने ही फोन करके मीना को पार्क में बुलाया था। सचिन बीते कुछ दिनों से मीना के साथ इंस्टाग्राम पर संपर्क में था। वह उससे फोन पर बात कर लगातार घर वापस आने के लिए समझाता था। सचिन अक्सर उससे कहता था कि रिश्तेदारी में शादी समाज के खिलाफ है। इससे परिवार की बेइज्जती हो रही है। हत्या मामले में अन्य परिजन शामिल हैं या नहीं है, वह पूछताछ के बाद सामने आएगा।



